19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागपत में चौधरी चरण सिंह और महेंद्र टिकैत के नाम पर दो सड़कों का नामकरण, क्या संदेश देना चाहती है बीजेपी?

UP Election 2022: यूपी के बागपत जिले में चौधरी चरण सिंह और चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के नाम पर दो सड़कों का नामकरण किया गया है. चुनाव से पहले यह बीजेपी का बड़ा सियासी कदम माना जा रहा है. पढ़ें ये रिपोर्ट...

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को लुभाने के लिए नया दांव चला है. बागपत जिले में दो सड़कों का नाम दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) और दिवंगत किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत (Chaudhary Mahendra Singh Tikait), जो बीकेयू नेता राकेश टिकैत के पिता हैं, के नाम पर रखा गया है. यह जानकारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने दी है.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा कहा जाता है. उन्होंने किसानों के विकास के लिए कई कार्य किए. चौधरी चरण सिंह ने 28 जुलाई 1979 को देश के पांचवें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. हालांकि, 14 जनवरी 1980 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वे एक ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता हुआ करते थे और राजनीति में भाई-भतीजावाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ थे.

Also Read: मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत और यूपी की सत्ता के बीच क्या है कनेक्शन? जानकर चौंक जाएंगे आप

चौधरी चरण सिंह पहली बार 3 अप्रैल, 1967 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और 17 अप्रैल, 1968 को इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मध्यावधि चुनाव हुआ, जिसमें उनकी पार्टी को अच्छी सफलता मिली. इसके बाद वह दोबारा 17 फरवरी, 1970 को मुख्यमंत्री बने.

Also Read: Mahendra Singh Martyrdom Day : लोकतंत्र व जन सरोकार के आदर्श राजनेता थे भाकपा माले नेता कॉमरेड महेंद्र सिंह

चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत किसानों के लोकप्रिय नेता थे. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके एक आह्वान पर किसान आंदोलन करने के लिए तैयार रहते हैं. कहा जाता है कि उनके सामने सरकारें घुटने टेकती थी. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत उन्हीं के बेटे हैं. महेन्द्र सिंह टिकैत को किसानों की लाठी भी कहा जाता था. उन्होंने 2011 में इस दुनिया को अलविदा कहा. उनकी विरासत उनके दोनों बेटे नरेश टिकैत और राकेश टिकैत संभाल रहे हैं.

बता दें, केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर और अन्य जगहों पर किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. राकेश टिकैत कह चुके हैं कि हम अपनी जान दे देंगे, लेकिन दिल्ली बॉर्डर से नहीं हटेंगे. किसानों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे. बीजेपी की योगी सरकार का सड़कों का नाम चौधरी चरण सिंह और चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के नाम पर करने को किसानों को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

Also Read: Kisan Mahapanchayat: राकेश टिकैत बोले- हम अपनी जान दे देंगे, लेकिन धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे, BJP ने कही यह बात

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें