12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 6th Phase: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले, दूसरे नंबर पर…

यूपी में छठे चरण के लिए तीन मार्च को चुनाव होना है. इस चरण के चुनाव में दागी प्रत्याशियों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सूची में पहले नंबर पर हैं.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांच चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. प्रदेश में छठे चरण का चुनाव तीन मार्च को होना है. इस चुनाव में 10 जिलों की 57 सीटों पर कुल 676 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत दांव पर लगी है. छठे चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 48 में से 40 (83 फीसदी ) आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों को टिकट दिया है.

आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों को टिकट देने में कांग्रेस 2 नंबर पर

छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर बीजेपी ने 52 में से 23 (44 फीसदी) आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों को टिकट दिया है. इसके अलावा, कांग्रेस के 56 में से 22 (39 फीसदी ), बसपा के 57 में से 22 (39 फीसदी), और आप पार्टी ने 51 में से 7 (14 फीसदी) ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिनके ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

अजय कुमार लल्लू पर सबसे अधिक मामले

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अलग-अलग पार्टियों के दागी प्रत्याशियों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सूची में पहले नंबर पर हैं. कांग्रेस ने अजय कुमार लल्लू को कुशीनगर के तमकुही राज से अपना प्रत्याशी बनाया है. अजय लल्लू छठे चरण के दागी प्रत्याशियों की सूची में पहले नंबर पर हैं. अजय पर कुल 29 मामले दर्ज हैं. कुल 97 अलग-अलग धाराएं लगी हुई हैं, इनमें 19 गंभीर धाराएं हैं.

Also Read: UP Election 2022: सपा प्रत्याशी पर हमले के आरोप में राजा भैया पर FIR, कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज
दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी सुधीर सिंह

छठे चरण के चुनाव में मैदान में उतरे कुल प्रत्याशियों में सबसे अधिक आपराधिक मामलों में बसपा प्रत्याशी सुधीर सिंह दूसरे नंबर पर हैं. बसपा ने सिंह को गोरखपुर के सहजनवा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. सुधीर पर कुल 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा कुल 46 अलग-अलग धाराएं लगी हुईं हैं. इनमें 27 धाराएं गंभीर हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर पीस पार्टी के मोहम्मद अयुब का नाम है, जोकि संतकबीर नगर के खलीलाबाद सीट से प्रत्याशी हैं. अयुब पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 36 अलग-अलग धाराएं लगीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें