15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP Manifesto 2022: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, किसानों से युवाओं तक…जानें किसके लिए क्या ऐलान

UP Election BJP Manifesto: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लखनऊ में भाजपा ने घोषणापत्र 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' का विमोचन कर दिया है.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लखनऊ में भाजपा के घोषणापत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ का विमोचन किया गया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, और दिनेश चंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे.

सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान किया है. साथ ही 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना, 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़, गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान. इसके अलावा निषादराज बोट सब्सिडी योजना के संकल्प का ऐलान किया है.

होली और दीपावली पर मुफ्त 2 सिलेंडर की घोषणा

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 60 वर्ष की महिलाओं को मुफ्त परिवहन सुविधा की घोषणा के साथ ही, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त 2 सिलेंडर की घोषणा की है. बहराइच में महाराज सुहेलदेव का स्मारक बनाने का ऐलान किया है.

प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग का इंतजाम

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में युवाओं का भी खास ध्यान रखा है. अमित शाह ने घोषणाओं का ऐलान करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे. प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने का काम किया जाएगा. प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग का इंतजाम किया जाएगा. इसके अलावा 2 करोड़ टैबलेट अथवा स्मार्ट फोन वितरण की घोषणा के साथ

स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या है बीजेपी का ऐलान

प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम और खेल मैदान खोले जाएंगे. लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या को दोगुना किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र बनाया जाएगा. MBBS की सीटों को भी दोगुना किया जाएगा. साथ ही 6000 डॉक्टर और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें