UP Rojgar Samachar: उत्तर प्रदेश में रोजगार के सपने देख रहे युवाओं को लिए अच्छी खबर है. राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में सोमवार यानी आज रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और आईटीआई पास अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. नोएडा की दो कंपनियां भी मेले में प्रतिभाग कर रही हैं.
रोजगार मेले में उन्हीं अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच होगी. रोजगार मेले की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी, जोकि शाम 5 बजे तक चलेगा. अलीगंज में हनुमान मंदिर के पास स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहता है. एमए खान ने बताया कि संस्थान में हमेशा ही रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहा है.
दरअसल, जो युवा हाईस्कूल या इंटर पास हैं, और रोजगार की तलाश में है, उनके पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. मेले में छात्र और छात्राएं दोनों ही शामिल हो सकेंगी. कंपनी की ओर से 12 हजार रुपए से सैलरी पैकेज की शुरुआत की गई है. एमए खान ने बताया कि, जो भी छात्र-छात्राएं यहां पर आएंगे उनका इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू में सफल होने के बाद उन्हें सीधा नौकरी करने का अवसर मिलेगा.