22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी की चुनावी सौगात? 31 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा सेक्टर 71 अंडरपास, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं

UP News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) का बहुप्रतीक्षित सेक्टर 71 अंडरपास (Sector 71 Underpass) 31 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसे 15 सितंबर को यातायात के लिए खोला जा सकता है.

UP News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की अगले तीन से चार महीनों में कुछ प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं (Infrastructure Projects) पूरी हो जाएंगी. इन परियोजनाओं में बहुप्रतीक्षित सेक्टर 71 अंडरपास (Sector 71 Underpass) भी शामिल है, जो 31 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसे यातायात के लिये 15 सितंबर तक खोलने की उम्मीद जताई जा रही है. यह अंडरपास वेव सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Wave City Centre Metro Station) से ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) तक यातायात के प्रवाह को आसान बनाएगा.

दिसंबर तक शुरू हो सकता है महामाया फ्लाईओवर

इसी तरह, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर सेक्टर-148 में कोंडली(Kondli) में 840 मीटर फोर-लेन अंडरपास, महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से 19.40 किमी दूर स्थित है. यह लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण है. इसका नवंबर अंत तक या दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है. सेक्टर 142 में अन्य दो अंडरपास, जो महामाया फ्लाईओवर से लगभग 2.3 किमी दूरी पर स्थित हैं , उनका भी लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

महत्वपूर्ण हैं ये अंडरपास

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तक दी जाने वाली अन्य परियोजनाओं में सरफाबाद क्षेत्र (Sarfabad Area) में 54 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा इनडोर स्टेडियम और सेक्टर 117 में 18 एकड़ का बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park in Sector 117) शामिल है जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर 142 और सेक्टर 148 अंडरपास परियोजनाओं से हाई-स्पीड कॉरिडोर के दोनों किनारों पर सेक्टरों की पहुंच में सुधार की उम्मीद है. सेक्टर 71 अंडरपास नोएडा के वेव सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन को पार्थला क्रॉसिंग से ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) की ओर निर्बाध तरीके से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है.

Also Read: UP में मिशन शक्ति 3.0 का आगाज, CM योगी बोले- मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए सरकार प्रतिबद्ध
अगस्त तक तैयार हो जाएंगे चार अंडरपास

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी के मुताबिक, अगस्त के अंत तक सेक्टर 51, 52, 71 और 72 को जोड़ने वाले अंडरपास तैयार हो जाएंगे, लेकिन चौराहे पर रोड डिजाइनिंग और प्लानिंग ठीक से हो जाने के बाद सितंबर के मध्य तक इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा. इसी तरह, हमें दिसंबर के मध्य तक एक्सप्रेसवे पर दो अंडरपास परियोजनाओं को पूरा करने का विश्वास है. ये सेक्टर 142 में अडवांट नवीस बिल्डिंग (Advant Navis building in Sector 142) के पास और सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन के पास कोंडली के पास आ रहे हैं.

बॉक्स पुशिंग तकनीक का हो रहा इस्तेमाल

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, इन सभी के लिए हम निर्माण की बॉक्स पुशिंग तकनीक का उपयोग कर रहे हैं, जहां पूर्वनिर्मित कंक्रीट बक्से रखे जाते हैं और एक संरचना को मजबूत करने के लिए एक दूसरे के खिलाफ धक्का दिया जाता है. उसके बाद, संरचना को पूरा करने के लिए रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जाता है.

Also Read: UP Election 2022 : सीएम योगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अमिताभ ठाकुर, जानें क्या बोले ओम प्रकाश राजभर?

बता दें, शहर के दूसरी तरफ और ग्रेटर नोएडा तक पहुंच में सुधार के लिए अंडरपास की बड़ी आवश्यकता है. वर्तमान में लोगों को ग्रेटर नोएडा की ओर मुड़ने के लिए सात से आठ किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है.

सेक्टर 117 में होंगी कई सुविधाएं

अधिकारियों के मुताबिक, सरफाबाद में इनडोर स्टेडियम और सेक्टर 117 में 18 एकड़ का बटरफ्लाई पार्क, जिसमें एक क्रिकेट पिच और 48 दुकानें, एक ओपन-एयर एम्फीथिएटर और लगभग 220 कारों के लिए एक खुली पार्किंग शामिल है, उद्घाटन के लिए तैयार हैं. इसे सितंबर तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें