लाइव अपडेट
लखनऊ में गोली मारकर लूट, दूध एजेंसी के कलेक्शन एजेंट को मारी गोली
लखनऊ में बाइक सवार दो बदमाशों ने दूध एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर पर गोली मार कर रुपयों भरा बैग लूट लिया, डिस्ट्रीब्यूटर के सिर में गोली लगी है. उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
उत्तराखंड के काशीपुर मामले में यूपी एसटीएफ पर हत्या का मुकदमा
उत्तराखंड के काशीपुर मामले में यूपी एसटीएफ पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. डीआईजी कुमाऊं रेंज एनए भार्ने का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस हमें बिना सूचना दिए यहां आई. उन्होंने घर में घुसकर फायरिंग की, जिससे एक महिला की मृत्यु हुई है, यह एक संगीन अपराध है. इसलिए इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज़ हुआ है. हमने असलहा, गाड़ी और खाली खोका बरामद किया है. उसकी जांच कराएंगे..
Tweet
सीएम योगी की कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को लखनऊ स्थित लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें किसान हित एवं अन्य विकास कार्यों संबंधी 30 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्यप्रताप शाही और सुरेश खन्ना ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कैबिनेट बैठक पूरी तरह से किसानों को समर्पित रही. इस दौरान बाढ़ का सामना कर रहे किसानों की भलाई के लिए कुछ कदम उठाये गए. पर्यटन विभाग से जुड़े दो प्रस्तावों पर भी सहमति बनी. साथ ही, 2022 ग्राम पंचायतों को सिंचाई की सुविधा देने पर भी मुहर लगाई गई.
राजू श्रीवास्तव के परिजनों से मिले सीएम योगी
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिजनों आज राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले. बता दें, बीते दिनों कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का लंबे इलाज के बाद दिल्ली एम्स में निधन हो गया था.
सपा 21 अक्टूबर को प्रदेशभर में आयोजित करेगी श्रद्धांजलि सभा
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रदेश भर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगी. सपा की तरफ से प्रदेशभर के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है. 21 अक्टूबर को प्रदेशभर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी.
सीतापुर में मिड डे मील के दूध में गिरी छिपकली
सीतापुर में मिड डे मील के दूध में एक छिपकली गिरने के मामला सामने आया है. इस संबंध में DM अनुज सिंह ने कहा कि, 'प्राथमिक विद्यालय में 48 बच्चों की उपस्थिति थी, 40 बच्चों को दूध दिया गया था. सभी का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया. सभी बच्चों की स्थिति ठीक है. जांच जारी है, जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई होगी.
सिद्धार्थनगर के इटवा में राप्ती नदी पर बना बांध टूट कई गांव डूबे
वर्तमान में प्रदेश के 15 जनपदों में 1500 से अधिक गांवों की लगभग 25 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं. वर्तमान ने सरयू (घाघरा) खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच सिद्धार्थनगर के इटवा में बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध टूटने से कई गांव डूबने की सूचना प्राप्त हुई है.
मोहन भागवत 11 दिवसीय प्रवास पर प्रयागराज पहुंचे
Prayagraj News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 11 दिवसीय प्रवास पर प्रयागराज पहुंच गए हैं. संघ प्रमुख 16 से 19 अक्तूबर तक होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे. इसमें देशभर के 45 प्रांतों के 378 पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं.
सीएम योगी आज 5 जिलों का करेंगे हवाई दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर यूपी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस क्रम में वे 5 जिलों का हवाई दौरा करेंगे. इनमें बस्ती, महराजगंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर शामिल हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त जिलों में राहत कैम्प का भी दौरा करेंगे.