लाइव अपडेट
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सुभासपा प्रत्याशी सहित 7 का नामांकन निरस्त
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सात लोगों के नामांकन निरस्त कर दिये गये हैं. केवल 6 नामांकन वैध पाये गये हैं. उपचुनाव में कुल 13 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था. जिन लोगों के नामांकन निरस्त किये गये हैं, उनमें सुभासपा प्रत्याशी भी है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर अब समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, बीजेपी से रघुराज सिंह शाक्य, भारतीय कृषक दल के प्रमोद कुमार यादव, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के भूपेंद्र कुमार धनगर, सुषमा देवी निर्दलीय, सुरेश चंद्र निर्दलीय का पर्चा वैध पाया गया है. सुभासपा प्रत्याशी रमाकांत शाक्य का पर्चा भी निरस्त किया गया है.
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सूफियान के पैर में लगी गोली
निधि गुप्ता हत्याकांड में आरोपी सूफियान को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पैर में गोली लगने के बाद आरोपी को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूफियान पर25 हजार रुपये का इनाम था.
#UPDATE | Nidhi Gupta murder case: Accused Sufiyan arrested following a Police encounter. He has been admitted to KGMU trauma centre after sustaining a bullet injury in his leg. He was carrying a reward of Rs 25,000 on his head. #UttarPradesh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 18, 2022
हाथरस में महिला के साथ चेन स्नेचिंग, GRP पर उठे सवाल
हाथरस में ट्रेन में महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है. यहां शातिर चोर महिला की सोने की चेन और मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए. महिला अपने बच्चे के साथ कन्नौज से मथुरा जा रही थी. फिलहाल, पीड़ित महिला ने जीआरपी हाथरस सिटी थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. ऐसी जानकारी है कि इसके बाद GRP ने महिला का अपराधियों से समझौता करा दिया. डेढ़ लाख रुपए के जेवरात का 65 हज़ार में समझौता किया गया.
आरोपी सुफियान की गिरफ्तारी के पुलिस ने घोषित किया इनाम
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने दुबग्गा इलाके में एक लड़की को कथित तौर पर छत से नीचे फेंकने वाले आरोपी सुफियान की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की. फिलहाल, आरोपी सुफियान फरार है और उसे पकड़ने के लिए नौ टीमों का गठन किया गया है.
सर्वे में लखनऊ की 145 इमारतों में अग्नि सुरक्षा मानक फेल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को फायर एंड इमरजेंसी सर्विस अध्यादेश 2022 (Fire and Emergency Service Ordinance 2022) को मंजूरी मिलते ही फायर विभाग ने इमारतों में अग्नि सुरक्षा मानक का जायजा लिया. अग्नि सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए सर्वे में शहर की 145 इमारतों में अग्नि सुरक्षा मानक फेल पाए गये हैं. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए भवनों की सूची लखनऊ CP को सौंपी गई है.
झांसी में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
झांसी जिले के उल्दान गांव में 7 साल की बच्ची के साथ रेप की सूचना मिली थी. मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी राजेश एस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता एक ही गांव के रहने वाले हैं. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.
एटीएम से 26 लाख रुपये लूटने के मामले में तीन गिरफ्तार
एटा में एक नवंबर को एटीएम से 26 लाख रुपये लूटने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए धनंजय सिंह कुशवाहा, एडिशनल एसपी, एटा ने बताया कि आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये, एक कार और एटीएम लूटने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार और उपकरण बरामद किए गए.
आयुष एडमिशन घोटाला मामले में पूर्व डायरेक्ट समेत 12 गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश के आयुष कॉलेजों में फर्जी छात्रों के दाखिले की जांच कर रही एसटीएफ (STF) ने बड़ी कार्रवाई की. टीम ने कॉलेजों में दाखिले में कथित अनियमितता (irregularity) के मामले में आयुर्वेद विभाग के पूर्व डायरेक्टर एसएन सिंह, काउंसलिंग के नोडल ऑफिसर रहे उमाकांत यादव समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अपात्रों को पीएम आवास देने के आरोप में महिला सचिव गिरफ्तार
गोरखपुर में अपात्रों को पीएम आवास देने के आरोप में महिला सचिव को गिरफ्तार किया गया है. सचिव पर प्रधानमंत्री आवास के 5 लाख 90 हजार रुपए गबन करने का आरोप है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ था, एडीओ पंचायत ने कराई थी जांच , जांच में आरोपित सचिव ने 5 पात्रों को पीएम आवास आवंटित किया था, पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ का गुजरात दौरा आज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुजराज विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के दौरे पर रहेंगे. सुबह 9.40 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से गुजरात के लिए रवाना होंगे. और सुबह 11.40 बजे राजकोट एयरपोर्ट, गुजरात पहुच जाएंगे. करीब दोपहर 12.05 बजे वाकानेर, जनपद- मोरबी पहुंचेंगे. दोपहर 12.15 से 1.15 तक- वाकानेर विधानसभा में प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.25 बजे झागड़िया जनपद भरूच, और शाम 2.40 से 3.30 तक-झागड़िया विधानसभा प्रत्याशी के लिए जनसभा करेंगे.