Taj Festival : इंडियन आईडल फेम पवनदीप और अरूणिता देर रात को ताज महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे. इस दौरान पवनदीप ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आगरा बहुत खूबसूरत है और आगरा में स्थित प्यार की निशानी ताजमहल को वह जरूर देखना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर जो अफवाह चल रही है पूरी तरह से गलत है. अभी उनका शादी करने का कोई भी मूड नहीं है और अभी वह म्यूजिक पर ही काम करना चाहते हैं. युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि मेहनत कीजिए. मेहनत करेंगे तभी आपको सफलता मिलेगी. ताज महोत्सव में सर्वप्रथम स्टेज पर अरुणिता पहुंची और उन्होंने ‘पल पल ठहर जाओ’ गाने से अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की. ‘अगर तुम साथ दो’ ‘ओ रे मनवा’ और ‘खामोशियां’ जैसे बेहतरीन गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. दर्शक भी अरुणिता के साथ ताल से ताल मिला कर गाने लगे. इसके बाद स्टेज पर पवनदीप अपनी परफॉर्मेंस देने पहुंचे. उन्होंने ‘जो तुम ना हो’ गाने से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की और आगरा की जनता जिलाधिकारी, कमिश्नर सहित तमाम अधिकारियों का ताज महोत्सव में गाने का मौका देने के लिए धन्यवाद किया. और फिर कबीर सिंह फिल्म का ‘कैसे हुआ’ गाना जैसे ही स्टेज पर गाना शुरू किया. सभागार में तालियां और सीटियां बजने लगी. ‘ले जाए जाने कहां हवाएं’ गाने पर सभी श्रोता झूमने लगे. पवनदीप ने पुराने गानों में से ‘कोरा कागज था ये मन मेरा’ से लोगों की पुरानी यादें ताजा कर दी और आखिर में उन्होंने ‘केसरिया’ गाने से अपनी परफॉर्मेंस में चार चांद लगा दिए. Video
BREAKING NEWS
Advertisement
Agra News: पवनदीप और अरुणिता की जोड़ी ने ताज महोत्सव में मचाया धमाल: Video
Taj Festival: इंडियन आईडल फेम पवनदीप और अरूणिता देर रात को ताज महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे. इस दौरान पवनदीप ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आगरा बहुत खूबसूरत है और आगरा में स्थित प्यार की निशानी ताजमहल को वह जरूर देखना चाहेंगे. Video
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement