लाइव अपडेट
अलीगढ़ में स्कूल बस पलटी, 10 बच्चे घायल
अलीगढ़ के एक कान्वेंट स्कूल की बस एक पुलिया से टकरा गई, जिससे बस बंबा में पलट गई. घटना में 10 बच्चे घायल हो गए. बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी. शुक्रवार दोपहर 4 बजे के लगभग अलीगढ़ के हरे कृष्णा कान्वेंट स्कूल की बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी. बस में 38 बच्चे थे, जिसमें से 28 बच्चों को सकुशल उतार दिया गया था. बस में केवल 10 बच्चे इस्माइलपुर गांव के थे. जैसे ही बस इस्माइलपुर गांव के पास एक पुलिया से गुजरी, तो पुलिया से टकरा गई, जिससे बस बंबा में गिर गई.
ज्ञानवापी मामले में आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई सुनवाई
वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई. अब अगली सुनवाई 5 जनवरी को होगी.
मैनपुरी में बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव मैनपुरी पहुंच गए हैं. अखिलेश यादव यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मैंने अपने लिए कभी वोट नहीं मांगा है. हॉटमिक्स सड़क का परिचय नेताजी ने कराया है. नेताजी का काम याद करके आप लोग वोट करें.
कंडोलेंस की वजह से ज्ञानवापी मामले में टली सुनवाई
ज्ञानवापी मामले में आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन कंडोलेंस की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी. कोर्ट ने अगली तारीख 5 जनवरी नियत की है. सुनवाई के दौरान सबसे पहले मुस्लिम पक्ष जवाब दाखिल करेगा.
सपा विधायक इरफान सोलंकी ने किया सरेंडर
कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी ने आखिरकार खुद को सरेंडर कर दिया है. सोलंकी ने कमिश्नर के बंगले में सरेंडर किया है. पुलिस 9 नवंबर से सपा विधायक की तलाश कर रही है. इरफान सोलंकी के साथ में विधायक अमिताभ बाजपेयी, हसन रूमी, पत्नी और बच्चे भी पहुंचे हैं
करहल में डोर टू डोर कैंपेनिंग करेंगे अखिलेश यादल
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर आज अखिलेश यादव और डिंपल यादव करहल में चुनाव प्रचार करेंगे. दोनों नेता करहल में डोर टू डोर कैंपेनिंग करेंगे. अखिलेश डिंपल के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. इसके अलावा विधानसभा जसवंत नगर में जनसंपर्क करेंगे.
मैनपुरी में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे
सीएम योगी आज मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव के लिए जनसभा करेंगे. इसके अलावा सीएम की रैली भी है. सीएम योगी की रैली के चलते मैनपुरी में सभी स्कूल आज बंद रहेंगे. मैनपुरी में आज चुनावी सभा करेंगे सीएम योगी. भारी ट्रैफिक होने की चलते प्रशासन ने लिया फैसला.
सीएम योगी का आज मुरादाबाद, रामपुर और मैनपुरी का दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 02 दिसंबर, 2022 को मुरादाबाद, रामपुर एवं मैनपुरी के दौरे पर पहुंचेंगे. वे यहां पूर्वाह्न 11:10 बजे प्रबुद्ध जन सम्मेलन, विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. अपराह्न 01:00 बजे रामपुर विधानसभा उपचुनाव में जनसभा करेंगे. अपराह्न 03:10 बजे मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जनसभा करेंगे.