-
आपके गांव की सीट होगी रिजर्व या सामान्य जाति का लड़ेगा चुनाव, जानें कब चलेगा पता
-
कई जिलों के समीकरण बदल गये
-
यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (up panchayat chunav 2021) की तैयारियां चल रही है. वोटर लिस्ट के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष (reservation list) के लिए भी आरक्षण सूची जारी करने का काम किया जा चुका है. अब लोग पंचायतवार आरक्षण और चुनाव की तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच चुनाव की तारीख को लेकर प्रदेश के डिप्टी डॉ. दिनेश शर्मा का बयान सामने आया है.
प्रदेश के डिप्टी सीएम और रायबरेली जिले के प्रभारी डॉ. दिनेश शर्मा ने पिछले दिनों पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव कराने का काम पूरा करा लिया जाएगा. आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने का काम किया जाएगा. पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटने का काम किया जाएगा.
अभी तक चुनाव की तैयारी में जुटे दावेदारों की नजरें आरक्षण लिस्ट पर टिकी हुई है. इसी के बाद पता चल पाएगा कि वह चुनाव लड़ पाने में सक्षम हैं या नहीं…इस सवाल का जवाब पाने के लिए उन्हें तीन मार्च तक का इंतजार करना पड़ेगा.
तीन दिवसीय ट्रेनिंग : पंचायतवार आरक्षण के लिए तीन दिवसीय ट्रेनिंग लखनऊ में जारी है. ट्रेनिंग में जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक जिले की ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, बीडीसी व पंचायत सदस्यों के पदों पर आरक्षण की स्थिति साफ करने का काम किया जाएगा. इधर बागपत जनपद के छह ब्लाकों में 244 ग्राम पंचायतें, 505 बीडीसी, 3332 पंचायत सदस्यों के पद पर चुनावों की तैयारी में प्रशासन लगा हुआ है. जिसके लिए गांव-गांव पंचायतों का दौर भी जारी है. आपको बता दें विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदारों के मंसूबों पर उस वक्त पानी फिर गया जब शासन की ओर से आरक्षण की गाइडलाइन जारी की गई.
अध्यक्ष पद एससी महिला के लिए आरक्षित : यहां चर्चा कर दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद एससी महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत, बीडीसी, ब्लाक अध्यक्ष के अलावा अन्य पदों पर भी आरक्षण को लेकर असमंजस की स्थिति नजर आ रही है. जिसको लेकर प्रशासनिक अमला भी लगातार मंथन में लगा हुआ है. बागपत के डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र ने मीडिया को जानकारी दी है कि सभी पदों पर आरक्षण की सूची 3 मार्च को जारी करने का काम किया जाएगा जिसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग लखनऊ में होगी. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय ट्रेनिंग में आरक्षण तय करने की स्थिति आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी. जिसका बारीकी से अध्ययन की जाएगी और आरक्षण सूची जारी की जाएगी.
Posted By : Amitabh Kumar