23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी

UP Chunav 2022 Live Updates: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए टिकट कटने और मिलने के कयास का दौर हावी है. सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) सभी दलों में महामंथन का दौर है. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...

लाइव अपडेट

बीजेपी ने जारी की लिस्ट 

प्रतापपुर से पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी को टिकट

अपना दल ने दो सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की गई है. जीतलाल पटेल को प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से जबकि राकेश धर त्रिपाठी को प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. जीतलाल पटेल अपना दल के जिलाध्यक्ष हैं. राकेश धर त्रिपाठी पूर्व मंत्री हैं.

डिंपल यादव ने बांके बिहारी मंदिर में किया दर्शन पूजन

कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव रविवार शाम वृंदावन पहुंचीं. यहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन पूजन किया.

यूपी में दुष्कर्म के मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट- अमित शाह

अमरोहा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में दुष्कर्म के मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह मोदी की वैक्सीन है, इसे मत लो. एक महीने के बाद, उन्होंने चुपके से वैक्सीन लगवा लिया. उनके जैसे लोग जो लोगों की जान जोखिम में डालते हैं, वे सीएम बनने के लायक नहीं हैं.

गरीबों और युवाओं की फिक्र- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को दवाई और युवाओं को कमाई देना चाहती है. हम इस दिशा में सफल भी हुए हैं.

केन बेतवा से 60 लाख लोगों को पानी- राजनाथ सिंह

महोबा के लिए केन बेतवा परियोजना शुरू हो गई है. इसके पूरा होने पर करीब 60 लाख लोगों को पानी मिलेगा. डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण से उत्तर प्रदेश के नए दिन आएंगे.

कल्याण सिंह को राजनाथ सिंह ने किया याद

महोबा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह कहते थे कि सरकार गिरे या रहे, कारसेवकों पर गोली नहीं चलाने दूंगा.

समाजवादी पेंशन 1,500 करेंगे- अखिलेश यादव

करहल में चुनावी प्रचार करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ती जा रही है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. हमारी सरकार बनी तो सपा पेंशन बढ़ाकर 1,500 करेंगे. करहल तक चुनाव आते-आते बीजेपी सरकार का सूरज डूब जाएगा.

करहल में अखिलेश यादव कर रहे प्रचार

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर रविवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार आने पर फौज और पुलिस की नौकरी निकालेंगे.

पिछली सरकारें सुरक्षा के लिए खुद खतरा थीं- सीएम योगी

मथुरा में 'प्रभावी मतदाता संवाद' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों के एजेंडे में सुरक्षा कहीं थी ही नहीं और ऐसा इसलिए था क्योंकि सुरक्षा के लिए ख़तरा कोई और नहीं बल्कि वे खुद ही थे.

भाजपा ही अगड़ा पिछड़ा और दलितों की त्रिवेणी है- केशव प्रसाद मौर्य

भाजपा ही सबका साथ, सबका विकास और सबको सम्मान देती है, ये भेदभाव की राजनीति नहीं करती, यह तो अगड़ा पिछड़ा और दलितों की त्रिवेणी है।

शाह ने सपा-बसपा कार्यकाल पर किया हमला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तंज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेा में बीते 15 साल तक सपा और बसपा की सरकार थी. मगर अर्थव्यवस्था के नजरिए से अपना यूपी सातवें नंबर पर था. वही यूपी अब योगी सरकार के पांच साल में देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुकी है.

बागपत में अमित शाह कर रहे पार्टी का प्रचार 

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर रविवार को बागपत में पार्टी का प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. इस बीच उन्होंने कहा कि इस चुनाव से यह तय हो जाएगा कि प्रदेश का विकास होगा या यहां माफियाराज कायम होगा.

कई राजनीतिक दलों के नेता बीजेपी में शामिल

बीएसपी नेता अवधेश वर्मा, कांग्रेस नेता प्रेमशंकर शर्मा, आरएलडी नेता कमलेश पांडे, लोकदल नेता मनोज चौधरी बीजेपी में शामिल हुए.

मथुरा में सीएम योगी ने किया मतदाता संवाद

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को मथुरा में मतदाता संवाद कार्यक्रम में पहुंचे. इस बीच उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में कोसीकलां का दंगा हुआ था. उस दंगे में कितने लोग मारे गए. माफियाराज पर चुप्पी साधे रहते थे.

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची 

आगरा में अखिलेश बोले- BJP ने महंगाई बढ़ाई, आमदनी घटाई

आगरा में रविवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रैली की. इस बीच उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कन्नौज से फर्रूखाबाद तक आलू की खेती होती है. मगर आलू का व्यापार भाजपा ने चौपट कर दिया है.

पीएम का मथुरा, बुलंदशहर और आगरा की जनता से वर्चुअल संवाद

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मथुरा, बुलंदशहर और आगरा की जनता से वर्चुअल संवाद कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को नमन करके अपनी बात की शुरुआत की.

सीएम योगी आदित्यनाथ जनचौपाल में कर रहे संवाद

बुलंदशहर, आगरा और मथुरा के लोगों से वर्चुअली संवाद कर रहे सीएम योगी और पीएम मोदी.

योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने इटावा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकाल में एक अस्पताल तक नहीं बना पाई. उन्होंने कहा कि पुलिस की गाड़ियों के टायर तक नहीं बदल पाए. अटल जी के नाम पर एक युनिवर्सिटी तक नहीं बना सके.

घोषणा पत्र को टाल दिया गया, तारीख का ऐलान जल्द

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को देखते हुए बीजेपी ने रविवार को संकल्प पत्र घोषित करने का कार्यक्रम टाल दिया है. हालांकि, अभी किसी नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

बीजेपी के लिए घोषणा पत्र में भी चुनौती कम नहीं

यूपी के चुनावी रण में सपा और भाजपा के बीच जुमलेबाजी चल रही है. बीजेपी रविवार को कुछ ही देर में संकल्प पत्र जारी करने वाली है. ऐसे में क्या बीजेपी के घोषणा पत्र में सपा की पुरानी पेंशन योजना का कोई तोड़ होगा? मुफ्त बिजली के नाम पर जनता का समर्थन मिलने का दावा करने वाली आप और सपा के इस दांव का क्या कोई तोड़ ला पाए हैं भाजपा के आलाकमान?

हॉल और खुले मैदान में चुनावी बैठकों को मंजूरी

केंद्रीय निर्वाचन आयोजन ने पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों के मद्देनजर हॉल और खुले मैदान में चुनावी बैठकों को मंजूरी दे दी है. हालांकि, रोड शो, व्हीकल रैली, जुलूस पर रोक पर प्रतिबंध जारी रहेगा

मेरठ में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को अनुमति नहीं

मेरठ में आज प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिली है. कांग्रेस महासचिव का मेरठ के मवाना, हस्तिनापुर में रोड शो होना था. यहां अर्चना गौतम के समर्थन में प्रियंका गांधी जनता से वोट की अपील के लिए आने वाली थीं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज बागपत दौरा

यूपी चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज बागपत पहुंच रही हैं. स्मृति ईरानी 1बजे छपरौली विधानसभा के दोघट गांव में पहुंचेगी. यहां प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला के समर्थन में जनसभा करेंगी. साथ ही गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में सभा को संबोधित करेंगी.

अलीगढ़ में मायावती करेंगी प्रचार, तैयारी तेज

बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को अलीगढ़ में प्रचार करने का जिम्मा उठाएंगी. प्रथम चरण के चुनाव के लिए अब मात्र कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में यूपी में चुनाव प्रचार का रथ थामे सभी राजनीतिक दल प्रचार कार्य में जुटे हुए हैं.

अखिलेश यादव आज करहल में करेंगे प्रचार

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रविवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा क्षेत्र में दौरा करेंगे. इस बीच वे सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पदाधिकारियों को निर्देश देंगे ताकि वे पार्टी का संकल्प पत्र मतदाताओं के बीच में प्रचारित करें. अखिलेश ने अपना नामांकन करहल से ही किया है. यह सीट वीआईपी बन चुकी है.

बीजेपी जारी करेगी अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र

भारतीय जनता पार्टी आज 6 फरवरी को लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेगी. संकल्प पत्र 'सोच ईमानदार, काम असरदार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार' के स्लोगन से लॉन्च होगा. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे.

एक दूसरे को आपस में लड़ाने का काम करती है बीजेपी- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से अंग्रेजों का नारा था बांटो और राज करो, उसी प्रकार भाजपाइयों का नारा है, डराओ और राज करो. ये एक दूसरे को आपस में लड़ाने का काम करते हैं. इन्हें अपने मोहल्ले में मत बुलाना ये तुम्हारे घर-घर में झगड़ा करवा देंगे.

कांग्रेस नेता अजय राय पर मुकदमा दर्ज

  • कांग्रेस नेता अजय राय पर मुकदमा हुआ दर्ज

  • वाराणसी के फूलपुर थाने में मुकदमा हुआ दर्ज

  • अजय राय पिण्डरा विधानसभा से कांग्रेस के हैं उम्मीदवार

  • पीएम मोदी और सीएम योगी पर दिया था विवादित बयान

  • फूलपुर थाने में IPC धारा 269, 124 -A, 153,153-A,188 और CRPC की धारा 125 में दर्ज हुई FIR

  • राष्ट्रद्रोह का मुकदमा हुआ दर्ज

मुझे नहीं पीनी चाय, नहीं खाना है पेड़ा- चौधरी जयंत सिंह

रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले रोज न्यौता दे रहे हैं मुझे. आ जाओ पेड़ा खाने. मुझे नहीं खाना इनका पेड़ा. मुझे नहीं पीनी इनकी चाय. जो सबसे बड़ा सवाल यह है कि आपने किसानो के लिए क्या किया? मुझे खुश करके क्या मिलेगा. खून गरम है इसीलिए नहीं गया.

पीएम मोदी की 6 फरवरी को वर्चुअल रैली

पीएम नरेंद्र मोदी 6 फरवरी को 3 जिलों की 21 विधानसभाओं में वर्चुअल रैली करेंगे. रैली के प्रसारण के लिए 21 विधानसभा क्षेत्रों के 109 मंडलों में एलईडी की व्यवस्था की गई है. रैली का संचालन प्रदेश मुख्यालय पर बने वर्चुअल रैली स्टूडियो से किया जाएगा.

यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है- अखिलेश यादव

मथुरा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने का तो है ही, यह लोकतंत्र और संविधान बचाने का भी चुनाव है. वह संविधान जो हमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने दिया है.

 प्रियंका गांधी ने कहा- नौकरी चाहते हैं तो हमें वोट करें

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से जब पूछा गया कि ऐसा लगता है कि यूपी में चुनाव द्विध्रुवी (भाजपा-सपा) हो रहा है, इस पर प्रियंका गांधी ने कहा, मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि अगर आप राज्य में बदलाव, नौकरी, विकास चाहते हैं तो हमें वोट करें. बाकी राजनीतिक दल कर रहे एक ही तरह की राजनीति हैं.

प्रियंका गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बांटा 'भर्ती विधान'

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अलीगढ़ में एक रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के पक्ष में नारे लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का युवा घोषणापत्र 'भर्ती विधान' दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया नामांकन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कुशीनगर से शनिवार को नामांकन किया. नामांकन के बाद अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से कहा कि सूबे में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

ममता बनर्जी का 7 और 8 को यूपी दौरा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 7 और 8 फरवरी को लखनऊ में रहेंगी. 8 फरवरी को ममता बनर्जी सपा ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

अखिलेश यादव पर सीएम योगी का तंज

मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनका नाम समाजवाद, काम परिवारवाद और सोच दंगावाद वाली है.

बीजेपी में पूर्व सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ला

लखनऊ बीजेपी कार्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने पार्टी का दामन थामा. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि हमारा मकसद अखिलेश यादव को हराना है.

इमरान मसूद पर मायावती का तंज

सहारनपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने इमरान मसूद पर तीखा तंज कसा. मायावती ने कहा कि खुद को बड़ा नेता समझने वाले इमरान मसूद खाली हाथ हैं. वो पहले कांग्रेस और फिर सपा में चले गए. उनको सपा में भी टिकट नहीं मिला है. उनके हाथ खाली रह गए हैं.

ओवैसी का अखिलेश पर हमला

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक नेताओं के टिकट काटकर अखिलेश उन्हें एमएलसी बनाने का लॉलीपॉप दे रहे हैं.

अलीगढ़ में प्रियंका गांधी का रोड शो

अलीगढ़ में प्रियंका गांधी का रोड शो चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्पों की वर्षा की.

नाम समाजवादी , काम परिवारवादी- सीएम योगी

शामली में सीएम योगी ने सपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा का नाम समाजवादी है, लेकिन काम परिवारवादी है.

दंगाइयों और अपराधियों की गर्मी 10 मार्च के बाद शांत होगी- सीएम

शामली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कहा कि दंगाइयों और अपराधियों की गर्मी 10 मार्च के बाद शांत होगी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में दंगे होते थे.

मुझ पर फायरिंग करने वालों ने गांधी जी पर भी गोली चलाई थी- असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता. मुझ पर फायरिंग करने वालों ने गांधी जी पर भी गोलियां चलाई थी.

कांग्रेसियों ने सचिव की जमकर धुनाई की

श्रावस्ती में टिकट धांधली के आरोप में जोरदार हंगामा हुआ. नाराज कांग्रेसियों ने सचिव सत्य नारायण की जमकर पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो गया. वहीं, पार्टी ने अनुशासनहीनता को लेकर सचिव को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया.

हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है- जेपी नड्डा

हापुड़ की चुनावी सभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. विपक्षी दलों ने अपने और परिवार की चिंता की है. हमने पीएम गरीब कल्याण योजना से गरीबों को मदद दी है.

कैराना और कांधला से पलायन नहीं- सीएम योगी

शामली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आने पर कैराना और कंधाला से पलायन रोका गया है. डबल-इंजन की सरकार ने हर महिला को सुरक्षा दी है.

ये लोग सम्मान-सुरक्षा नहीं दे सकते- योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग ना सुरक्षा दे सकते हैं, ना ही सम्मान. ये लोग व्यापारियों की रक्षा भी नहीं कर सकते हैं.

हमने पेशेवर अपराधियों को सिखाया सबक

शामली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो पेशेवर अपराधी थे. हमारी सरकार में वो गले में तख्तियां लटकाकर थाने पहुंच गए और जान की भीख मांगते रहे.

ओवैसी ने भाजपा सरकार पर बोला हल्ला...

शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं यूपी के सीएम से कहना चाहता हूं कि कृपया ठीक से जांच करें. आपकी सरकार ने क्रिकेट मैच को लेकर एनएसए लगाया. इस मामले में भी न्याय दो, यूपी की जनता को पता चल जाएगा कि आप स्वतंत्र हैं. अगर यह कट्टरता कायम रहती है तो इसे आतंकवाद और सांप्रदायिकता में बदला जा सकता है.’

सपा और रालोद की अलीगढ़ में संयुक्त पीसी में अखिलेश बोले...

सपा और रालोद की संयुक्त पीसी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले कि किसानों की दुर्दशा के लिए भाजपा जिम्मेदार है. इस सरकार ने किसानों की खाद में से चोरी की है. यह समय है अपना वोट गठबंधन को देकर संविधान को बचाने का.

भाजपा पर कांग्रेस का करारा प्रहार, बोलीं...

अलीगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं कांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, 'इस बार भर्ती करने वालों को वोट दें. चर्बी घटाने वालों को वोट न दें.' बता दें किया यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी राजनीतिक दलों में प्रचार की होड़ सी मची हुई है.

जल्द आ जाएगा कांग्रेेस का मैनिफेस्टो

कांग्रेस की ओर से जानकारी दी गई है कि 9 तारीख को पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि भाजपा की ओर से जानकारी मिली है कि 6 फरवरी को पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा. वहीं, सपा की ओर से आंशिक घोषणा पत्र जारी किया जा चुका है.

अपना दल ने सोरांव सुरक्षित से कैंडिडेट घोषित किया

अपना दल (एस) ने एक प्रत्याशी की सूची जारी की है. सोरांव सुरक्षित से जमुना प्रसाद सरोज प्रत्याशी बने. वे अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

बसपा ने जारी की एक और लिस्ट 

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट ने बसपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ ख्वाजा शम्सुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा है. कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगे.

गाजियाबाद में ओवैसी की रैली को प्रशासन की परमिशन नहीं

यूपी विधानसभा चुनाव के तैयारियों में जुटे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की आज गाजियाबाद के लोनी ओवैसी की रैली होनी थी, जोकि प्रशासन की परमिशन न मिलने के कारण रद्द हो गई है.

प्रियंका गांधी आज अलीगढ़ में करेंगी जनसभा

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देजनर कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी आज अलीगढ़ में जनसभा करेंगे. प्रियंका गांधी शहर के शहनाई गेस्ट हाउस में जनता को संबोधित करेंगी.

जेपी नड्डा का आज मुरादाबाद दौरा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज मुरादाबाद दौरे पर रहेंगे. नड्डा यहां नगर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही निजी होटल में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे

आज शामली का दौरा करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार यानी आज शामली का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम योगी कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं.

राजनीतिक दलों को मिला स्लॉट

यूपी चुनाव के लिए राजनीतिक दलों को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर चुनाव प्रचार के लिए स्लॉट मिल गया है. दूरदर्शन पर दोपहर 1 से 3 बजे तक प्रसारण की अनुमति मिली है. सभी दलों को दस मिनट का स्लॉट मिला है.

गोरक्षनाथ धाम में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

गोरखपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोरक्षनाथ मंदिर में शुक्रवार की देर शाम पूजा की. उनके साथ गोरक्षनाथ पीठ के महंत और सीएम योगी आदित्यनाथ भी विशेष रूप से मौजूद रहे.

विपक्षियों पर बरसे योगी आदित्यनाथ

नामांकन के बाद गोरखपुर में प्रभावी मतदाता सम्मेलन में विपक्षियों पर जोरदार तंज कसे. उन्होंने कहा कि जो राम का नाम लेकर चलता है, वो चाहे हनुमान हो या वाल्मीकि हो, यशस्वी हो गए. जिसने रावण का सानिध्य प्राप्त किया हैं उसे दुर्गति ही प्राप्त हुई है.

मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए पहुंचीं डिंपल यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने शुक्रवार को मिर्जापुर पहुंची. इस दौरान डिंपल यादव ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए. वहीं, डिंपल यादव ने शक्ति पूजा भी की.

आगरा से अखिलेश यादव का पैगाम-ए-मोहब्बत

समाजवादी विकास यात्रा के दौरान शुक्रवार की शाम अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा- प्रेम का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा.

आगरा में किसी का खाता नहीं खुलना चाहिए- अखिलेश

आगरा में अखिलेश यादव ने समाजवादी विजय यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाने का वक्त आ गया है. आगरा में किसी और का खाता नहीं खुलना चाहिए.

अखिलेश यादव और जयंत सिंह पर एफआईआर

अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह के खिलाफ दादरी में एफआईआर दर्ज किया गया है. उन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है. गुरुवार को समाजवादी विजय यात्रा में भारी भीड़ उमड़ने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

हमें शास्त्री जी से सीखने की जरुरत- सीएम योगी

सीएम योगी ने जिक्र किया कि प्रयागराज में कुंभ के आयोजन का मुझे अवसर मिला था. उस समय मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने छोटे से कार्यकाल में अपने आप को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया था. वो चले गए. लेकिन, उनका नारा- ‘जय जवान, जय किसान’ आज भी जीवित है.

महापुरुषों ने खुद को दायरे में नहीं रखा- सीएम योगी

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामांकन के बाद जागरूक मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महापुरुषों ने खुद को संकीर्ण दायरे में नहीं रखा था. यही कारण था कि वो अमर हो गए.

हमने गुंडे-माफिया पर कार्रवाई की- केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2017 के पहले यूपी में गुंडाराज था. आज हर तरफ विकास की बयार बह रही है. पहले गुंडे-माफिया लोग को परेशान करते थे. आज बीजेपी सरकार में गुंडे-माफिया परेशान हैं.

इन नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की

  • पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राजकुमारी कुशवाहा

  • मथुरा से नीतू सिंह, पडरौना से मनीष जायसवाल

  • कांग्रेस के शरत चंद्र, उदयवीर सिंह

  • पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह

  • बसपा के जितेंद्र सिंह लोधी

जेल और बेल वाले प्रदेश का भला नहीं कर सकते

लखनऊ में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने उनका पार्टी में स्वागत किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनके पार्टी में आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी. उत्तर प्रदेश में भाजपा और बेहतर काम करेगी. उन्होंने कहा कि जेल वाले और बेल वाले उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती है.

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों आरोपी

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट से 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आगरा में सपा और रालोद की विजय यात्रा

उत्तर प्रदेश के आगरा में सपा और रालोद ने संयुक्त समाजवादी विजय यात्रा निकालकर लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की.

पीड़ित परिवार को मदद देंगी प्रियंका गांधी

साहिबाबाद में रोडशो के दौरान प्रियंका गांधी ने एक बच्चे से मुलाकात की. उसकी मां की कोरोना संकट में मौत हो गई थी. प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया.

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो

'माफिया को प्रदेश से बाहर रखने का है चुनाव' 

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल रैली का आयोजन करते हुए कहा कि यह चुनाव यूपी और देश को विकास देने के लिए है. माफिया को घर से बाहर रखने के लिए है. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि प्रदेया की जनता ने मन बना लिया है कि वह पर्दे के पीछे बैठे माफिया और गुंडों को सत्ता में नहीं आने देंगे.'

पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली 

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से पश्चिमी यूपी को संबोधित कर रहे हैं. इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनचौपाल नामक कार्यक्रम में अपनी बात रखी.

पूर्वी और पश्चिमी यूपी के किसानों पर दांव

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जनचौपाल को संबोधित करते हुए पश्चिमी यूपी के किसानों को संबोधित करते हुए सपा और बसपा कार्यकाल में भाई-भतीजावाद का मामला उठाया. कुछ ही देर में पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

सपा और रालोद की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

आगरा में सपा और रालोद की शुक्रवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की गई. इसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि आगरा की जनता ने हमेशा से ही गंगा-जमुनी तहजीब को बनाकर रखा है. मगर नफपरत की राजनीति करने वाले लोग सबको बांटना चाहते हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते ही किसानों की आय घट गई है.

सीएम योगी का नामांकन हुआ पूरा, ये रहे मौजूद

शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पूरा कर लिया है. उन्होंने इस बीच उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे्. यह पहला मौका है जब वे विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कलेक्ट्रेट में इस बीच कोई लाव-लश्कर नहीं था.

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी कर रहीं कैम्पेनिंग 

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को गाजियाबाद में डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग कर रही हैं. गुरुवार को वह नो

अमित शाह ने गोरखपुर की जनता से किया संवाद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन समारोह से पहले जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'अखिलेश बाबू, भाजपा की सरकार में ही मुख्तार अंसारी, आजम खां और अतीक अहमद को BJP ने जेल पहुंचाया गया है. इनके बाहर आने की कोई संभावना नहीं है.'

सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन से पहले जनसभा

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन कर रहे हैं. इससे पहले वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज भाजपा नेता मौजूद हैं. इस बीच गठबंधन के नेता भी मौजूद हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा ही वह पार्टी है जिसने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराने वाली है. अनुच्छेद 370 को खत्म किया है. 35ए को खत्म करने वाले भी भाजपाई हैं.' अपने भाषण में हिंदुत्व कार्ड खेलने के बाद वे नामांकन करेंगे. इस बीच मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

जनसभा को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे अमित शाह 

सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन कार्यक्रम से पहले आयोजित जनसभा में सभी पहुंच चुके हैं. जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंच चुके हैं.

सांसद ओवैसी पर हमले के विरोध में देशभर में प्रदर्शन करेगी AIMIM

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग के मामले में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है. ओवैसी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि हापुड़ जिले से दिल्ली लौटते समय अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलीबारी की. सांसद ओवैसी पर हमले के विरोध में आज देश भर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी. सांसद ओवैसी पर हमले के विरोध में आज देशभर में AIMIM शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी.

अमित शाह को स्वागत करने पहुंचे CM योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं. उनके प्रस्तावकों के नाम हैं विश्वनाथ, मयंकेश्वर पांडेय, सुरेंद्र अग्रवाल और डॉ मंगलेश. इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी गोरखपुर पहुंच चुके हैं. उनका सीएम योगी ने ही स्वागत किया.

बसपा सुप्रीमो मायावती आज अमरोहा में

बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार को यूपी के अमरोहा में जनसभा करेंगी. वह इन दिनों हर रोज रैली कर रही हैं. बीते तीन दिनों में यह उनकी तीसरी रैली है.

सीएम योगी के प्रस्तावक तय, देखें नाम

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं. उनके प्रस्तावकों के नाम हैं विश्वनाथ, मयंकेश्वर पांडेय, सुरेंद्र अग्रवाल और डॉ मंगलेश. दिन की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर से पूजा करके शुरू करने वाले सीएम योगी नामांकन के बाद एमपी कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बीच उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे.

नामांकन से पहले CM योगी ने गोरखधाम में की पूजा

सीएम योगी शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा- पाठ के बाद शक्ति मंदिर में रुद्राभिषेक किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री कुछ देर बाद गोरखपुर सदर सीट से पर्चा भरेंगे.

ओवैसी का बड़ा बयान

ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों को ये संदेश देने की कोशिश की. इस ट्वीट में ओवैसी ने लिखा- 'ना डरने वाला हूँ, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूँ. मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा. अगर किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे.

छठें चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना आज होगी जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठें चरण के लिए अधिसूचना आज जारी होगी. इस दौरान 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर नामांकन होगा. प्रत्याशियों का आवेदन सुविधा वेब पोर्टल से ऑनलाइन किया जा सकेगा. हालांकि, कोविड के मद्देनजर किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं होगी.

एमएलसी की 30 सीटों के लिए नामांकन आज से

एमएलसी के चुनाव के लिए पहले चरण में 30 सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 11 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी को और 16 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. पहले चरण के लिए मतदान 3 मार्च को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा.

सीएम योगी आज करेंगे नामांकन

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर से नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. गुरुवार को उन्होंने अपनी सरकार की पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर सारी उपलब्धियों को गिनाया था.

पीएम मोदी की आज वर्चुअल रैली

पीएम मोदी की शुक्रवार को वर्चुअल रैली होगी. इस दौरान पीएम मोदी मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के वोटर्स को संबोधित करेंगे.

बारिश में भी प्रियंका गांधी ने किया रोड शो

कांग्रेस महासचिव ने गुरुवार को बारिश में भी बुलंदशहर में देर शाम रोड शो किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की.

चुनाव आयोग को भेजी जाएगी फायरिंग की रिपोर्ट

चुनाव आयोग को असदुद्दीन ओ‍वैसी पर फायरिंग की रिपोर्ट भेजी जाएगी. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में कुछ हमलावर हाथ में हथियार लिए और फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं.

(प्रभात खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी की शुक्रवार को सभा

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी की शुक्रवार को चुनावी सभा होने वाली है. इस दौरान प्रियंका गांधी मतदाताओं से समर्थन मांगेगी.

समाधि स्थल पर सीएम योगी ने किया माल्यार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर सदर सीट से नामांकन करेंगे. इसके पहले गुरुवार की देर शाम सीएम योगी गोरक्षनाथ मंदिर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया.

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी 1

आप ने जारी की 19 प्रत्याशियों की लिस्ट

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी 2

सीएम योगी शुक्रवार को करेंगे नामांकन

सीएम योगी शुक्रवार को गोरखपुर सीट से नामांकन कर रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग पर सपा का ट्वीट

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग की घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने तीखी नाराजगी जाहिर की है. पार्टी ने ट्वीट किया- लोकतंत्र में किसी भी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी पर गोली चलने की खबर बेहद दुखद और निंदनीय है. घटना के जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.

बुलंदशहर में अखिलेश और प्रियंका की मुलाकात

बुलंदशहर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मुलाकात हुई. दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया. दोनों दलों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया.

सपा ने नोएडा के कमिश्नर को हटाने की मांग की

सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए नोएडा के कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को हटाने की मांग की गई है.

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी 3

महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की होगी प्राथमिकता- जयंत सिंह

बुलंदशहर बलात्कार मामले पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि सभी की संवेदनाएं परिवार के साथ है. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी. हम सुधार और पुलिस सुधार लाने के लिए समर्पित है.

छाजरसी टोल प्लाजा के पास ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. ओवैसी का कहना है कि वह किठौर, मेरठ (यूपी) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहे थे. छाजरसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने उनकी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं. वे कुल 3-4 लोग थे. इससे उनके वाहन का टायर पंक्चर हो गया, जिसके बाद वह दूसरे वाहन से निकला.

अपर्णा यादव की जनसभा में हंगामा

बाराबंकी में बीजेपी नेता अपर्णा यादव की जनसभा में कुछ लोगों ने हंगामा किया. हंगामा करने वालों ने ‘अखिलेश जिंदाबाद’ के नारे लगाए.

संयुक्त किसान मोर्चा लड़ेगी चुनाव

उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसकेएम ने बताया कि संगठन के 58 किसान संगठन यूपी के गांव-गांव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे.

अमित शाह का डोर-टू-डोर कैंपेन रद्द 

लोनी में अमित शाह के डोर-टू-डोर कैंपेन को रद्द करने का फैसला लिया गया. खराब मौसम के कारण पार्टी ने फैसला लिया.

मलिहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट

मलिहाबाद से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित हो गया है. पार्टी ने पूर्व विधायक इंदल रावत को टिकट दिया है.

हमारी सरकार में पलायन रूका- मायावती

गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बीजेपी रोजगार देने में फेल हुई है. हमारी सरकार में पलायन नहीं हुआ था. बसपा सरकार में बाहर जाने वाले लौट गए थे.

हम दुश्मन को सिखाते हैं सबक- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया और बदला लिया. मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है. आज सभी को पता है कि भारत में मौनी बाबा की सरकार नहीं है.

सपा सरकार में बिजली नहीं आती थी- शाह

अमित शाह ने कहा कि लोनी वालों आप डरिए नहीं. मैं दिल्ली में बैठा हूं. अब यहां दंगे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि सपा के शासन में बिजली आती नहीं थी और हमारी सरकार में बिजली जाती नहीं है. हमने यूपी और इस इलाके को विकसित करने की हरसंभव कोशिश की है. आज हर तरफ विकास दिखाई दे रहा है.

‘सपा सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई’

अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने दंगा पीड़ितों को आरोपी बनाया और आरोपियों को पीड़ित बना दिया. सपा सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई और नदियों में बहा दिया. हमारी सरकार में पिछले पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. दंगा करने वालों को करारा सबक सिखाया है

आज यूपी के माफिया तीन जगह मिलते हैं- शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में माफिया तीन जगह पर हैं, पहला यूपी के बाहर, दूसरा जेल और तीसरा सपा के प्रत्याशियों की लिस्ट में.

2017 में वादा किया तो निभाया भी- अमित शाह

लोनी में अमित शाह ने कहा कि 2017 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की थी. हमें पूर्ण बहुमत मिला तो हमने आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे माफिया को जेल भेज दिया है.

सपा प्रत्याशी या तो जेल में या बेल पर- जेपी नड्डा

सिराथू की जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सपा के प्रत्याशी या तो जेल से चुनाव लड़ रहे हैं या बेल पर हैं. इन लोगों से यूपी का भला नहीं होने वाला है.

विपक्षी दलों पर जेपी नड्डा का जुबानी हमला

सिराथू में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज विपक्षी दलों के नेता मंदिरों में घूम रहे हैं. पहले उन्होंने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी. हमारे संघर्ष के कारण अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है.

आजम खान का फिलहाल राहत नहीं

सपा सांसद आजम खान को राहत नहीं मिल पाई है. दो साल से जेल में बंद आजम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी. जिस बेंच में आजम खान का मामला सूचीबद्ध था, उसके अध्यक्ष जस्टिस नागेश्वर राव उपलब्ध नहीं हैं. इस कारण सुनवाई के लिए बेंच नहीं बैठ सकी. आजम खान ने चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी.

रक्षामंत्री राजनाथ ने अमरोहा में किया चुनाव प्रचार

प्रदेश में चुनाव प्रचार का रथ लेकर अमरोहा पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह भाजपा कभी भी समाज को बांटने की कोशिश नहीं करती. भाजपा की न तो ऐसी नीति है और न ही राजनीति.

सपा और रालोद के अध्यक्षों ने भाजपा को घेरा

सपा और रालोद की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जयंत चौधरी ने कहा कि गठबंधन को तोड़ने की साजिश कर रही है बीजेपी. उन्होंने कहा कि वे जितना हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, हम उतना ही मजबूत होंगे.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ पर ब्लेड से हमला

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बृहस्पतिवार को नामांकन करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच एक युवक जो भाजपा का पुराना कार्यकर्ता है उसने मंत्री पर हमले का प्रयास किया. अभी वह मंत्री तक पहुंच पाता कि लोगों ने उसे दबोच लिया. इससे हड़कंप मच गया. उसे तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले को स्वीकार नहीं रही है.

अमित शाह बुलंदशहर में कर रहे चुनाव प्रचार

बुलंदशहर में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार करते हुए अनूपशहर में रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस बीच सपा और बसपा कार्यकाल पर हमला करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में दंगा होता था. पुलिस गुंडों से डरती थी. उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि जो अपने पिता और चाचा की नहीं सुनता वो दूसरों की क्या सुनेगा.

केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू से किया नामांकन 

कौशांबी कलेक्ट्रेट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपना नामांकन कर दिया है. मंदिर से पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने नामांकन किया है.

पूर्व सांसद सुशीला सरोज पहुंची कलेक्ट्रेट

पूर्व सांसद सुशीला सरोज समाजवादी पार्टी से मोहनलालगंज विधानसभा सीट के लिए दाखिल किया अपना नामांकन.

दावा- घट गया अपराध का ग्राफ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, डकैती में 58, लूट के मामलों में 64, हत्या में 3, फिरौती एवं अपहरण में 53 सहित दहेज व बलात्कार के मामलों में 47 परसेंट गिरावट दर्ज की गई है.

योगी हैं उपयोगी थीम सांग भी लांच 

'योगी हैं उपयोगी' थीम सांग को लांच करते हुए उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के साथ ही भर्ती पर भी काम किया गया है. प्रदेश में बीते पांच साल में 1.5 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है. इस बीच उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में यूपी में पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई.

'यूपी में बेरोजगारी दर को कम किया'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की आजादी का सबसे बड़ा राज्य है. 1947 से 2017 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था छठे-सातवें स्थान पर रही है. इन 70 वर्षों में 45 से 46 हजार वार्षिक आय थी. इसे बीते पांच साल में 93 हजार तक कर दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार ने अपना एक रोडमैप तैयार किया है. देश में सबसे ज्यादा टेस्ट यूपी में किया गया है. यूपी को देश का नंबर वन राज्य बनाने की दिशा में काम किया गया है.

'यूपी में 551 से अधिक प्लांट स्थापित किए'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीम वर्क के साथ काम करके कोरोना महामारी का मुकाबला किया. यूपी में 551 से अधिक प्लांट स्थापित किए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार का कोरोना प्रबंधन सबसे उपयुक्त रहा है. 10 करोड़ 43 लाख से अधिक कोविड टेस्ट कराए जा चुके हैं.

कोरोना काल से थोड़ा प्रभाव पड़ा : CM योगी 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने 5 वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस बीच उन्होंने कहा कि शुरुआत में काम तेजी से चला फिर कोरोना महामारी के चलते दुनिया में जो असर हुआ, उसका भी असर हुआ. मगर प्रदेश सरकार ने नुकसान ज्यादा नहीं होने दिया.

पूजा कर नामांकन को निकले केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार यानी आज सिराथू विधान सभा सीट से अपना नामांकन करने के लिए निकल चुके हैं. इस हाईप्रोफाइल नामांकन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

बुलंदशहर में सपा और रालोद गठबंधन के संयुक्त पीसी

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और रालोद ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच आज बुलंदशहर में सपा और रालोद गठबंधन के संयुक्त पीसी है. विजय रथ से बुलन्दशहर से नोयडा की दूरी तय करेंगे अखिलेश यादव.

कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक का रायबरेली दौरा आज

प्रदेश की योगी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का आज रायबरेली में दौरा है. इस बीच वे स्थानीय भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

गोरखपुर में CM योगी की बैक-टू-बैक कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर में तीन दिन के दौरे पर रहेंगे. इस बीच वे महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के साथ बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद 3:35 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. दोपहर बाद चार बजे से सरस्वती विद्या मंदिर, आर्य नगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 4 फरवरी को सुबह 10:30 बजे नामांकन दाखिल करने के बाद गोरखपुर क्लब में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

कल (4 फरवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली

पश्चिमी यूपी के मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संबोधित करेंगे. इस बीच वे पश्चिमी यूपी में वर्चुअली चुनाव प्रचार करेंगे. 4 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे वर्चुअल चुनाव प्रचार के माध्यम से वे नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे.

अमरोहा में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दौरा

अमरोहा में गुरुवार को सुबह 11:30 बजे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दौरा करेंगे. इस बीच वे स्थानीय भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगेंगे.

बसपा सुप्रीमो मायावती आज गाजियाबाद में

मेरठ मंडल की सभी विधानसभा सीटों को साधने के इरादे से बसपा सुप्रीमो मायावती बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. आगरा में जनसभा से आगाज कर मायावती ने अब एनसीआर पर फोकस किया है. इसी कड़ी में गाजियाबाद में जनसभा आयोजित की जा रही है. मायावती वहां बसपा के कामों को गिनाएंगी.

अखिलेश यादव आज बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर जाएंगे

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर जाएंगे. यहां 11.30 बजे बुलंदशहर में अखिलेश यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद 12 बजे से विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे. शाम 5 बजे गौतम बुद्धनगर पहुंचेंगे

कांग्रेस की 27 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

कांग्रेस ने 27 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इसमें 11 महिलाएं हैं.

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी 4

अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन का बड़ा बयान

  • हम अखिलेश यादव के हर निर्णय के साथ हैं

  • सिराथू से हमारी नेता पल्लवी पटेल जी टिकट मिली है, इसकी जानकारी हमे सपा से नही मिली है

  • जो पूर्व में सात प्रत्यशियों की लिस्ट जारी की थी, वो सपा से बात करके जारी की थी

  • सेंट्रल चेयर पर कृष्णा पटेल को बैठाया था, ये उनके संस्कार हैं लेकिन कुर्सी से सब तय नही होता वरना इतनी असहजता नही होती

  • अखिलेश यादव का निर्णय मानेंगे. उन्हें जिताने का काम करेंगे.

  • सीटों का निर्णय अखिलेश यादव ही तय करेंगे.

  • हर हाल में समाजिक न्याय की लड़ाई अखिलेश यादव के साथ लड़ेंगे.

  • हमारी पूरी तैयारी है, लेकिन अगर हम नहीं लड़े तो भी अखिलेश यादव को समर्थन देंगे.

  • अखिलेश यादव को हमारी पार्टी ने नेता माना है, हम अपने धर्म को निभा रहे हैं,

  • सिराथू में अखिलेश यादव को असहजता है, लेकिन फिर भी जो फैसला वो लेंगे, वो ही फाइनल होगा.

  • सिराथू सीट की जानकारी हमें समाजवादी पार्टी की तरफ से नहीं है कि पल्लवी पटेल लड़ेंगी.

  • अखिलेश यादव ने अपने परेशानी को हमारे सामने रखा है, इसलिए हम उनकी परेशानी बढ़ाना नहीं चाहते.

  • समाजवादी पार्टी में जगह नहीं है. बहुत बड़ी पार्टी है, लेकिन हम सपा के साथ खड़े हैं.

रफीक अंसारी ने योगी सरकार के खिलाफ बोला हमला

मेरठ के सपा विधायक रफीक अंसारी के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस पर रफीक अंसारी ने कहा कि सरकार ने जो आदेश दिया है, उसका अधिकारियों ने पालन किया है. पिछले 5 वर्षों में, उन्होंने (भाजपा सरकार) ने केवल 'ठोको नीति' को अपनाया है और अल्पसंख्यक, पिछड़े लोगों, दलितों को मार डाला है.

निषाद पार्टी ने 6 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी

निषाद पार्टी ने बुधवार को 6 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की. देखें लिस्ट...

  • चौरी चौरा- सरवन निषाद

  • हंडिया- प्रशांत सिंह राहुल

  • करछना- पीयूष रंजन निषाद

  • सैदपुर- सुभाष पासी

  • मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी

  • सुल्तानपुरद सदर- राज प्रसाद उपाध्याय राजबाबू

सपा विधायक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बयान दिया था, मेरठ के मुसलमान, युवाओं को कभी दबाया नहीं गया, लेकिन उन्होंने (भाजपा ने) आपको दबाने की कोशिश की... हालात ठीक नहीं हैं... उनकी सरकार बनी तो मेरठ में गुंडे होंगे.

जयंत सिंह ने हेमा मालिनी को लेकर दिए बयान पर दी सफाई

रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने हेमा मालिनी पर दिए बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मांट सीट से हमारे उम्मीदवार को हथियाने की कोशिश की जा रही थी. योगेश (नौहवार) ने मंच से ही कहा था कि उन्हें सांसद पद की पेशकश की गई थी. इसलिए मैंने यह व्यंग्यात्मक ढंग से कहा कि वे उन्हें हेमा मालिनी बनाने जा रहे हैं.

योगी सरकार पर अखिलेश का हमला 

गाजियाबाद में समाजवादी विजय यात्रा लेकर पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता ने नकारात्मक राजनीति को खत्म करने का मन बना लिया है.

बृजेश पाठक का अखिलेश यादव पर हमला

योगी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वो दंगाईयों को आगे बढ़ा रहे हैं. वो आज दंगाई का प्रचार करने गए थे. समाजवादी पार्टी दंगाइयों को आगे बढ़ रही है.

टांडा सीट से बसपा ने बदला प्रत्याशी

टांडा विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी को बदल दिया गया है. मनोज वर्मा की जगह पार्टी ने शबाना खातून को प्रत्याशी बनाया है. वो नगर पंचायत किछौछा की अध्यक्ष हैं. वो एसपी छोड़कर बसपा में शामिल हुई हैं.

जयंत चौधरी को अनुराग ठाकुर का जवाब

जयंत चौधरी के हेमा मालिनी पर दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हेमामालिनी जी देश की एक बेहतरीन राजनेता और अभिनेत्री हैं. वो भारतीय महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं, उन पर तंज कस करके, उन पर कटाक्ष करके चौधरी जयंत सिंह ने अनगिनत महिलाओं का अपमान किया है.

सपा के 12 और उम्मीदवारों का नाम आया सामने

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को 12 सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. बसपा छोड़कर सपा को ज्वाइन करने वाले मो. असलम राईनी को सपा ने श्रावस्ती से टिकट दिया है.

किस उम्मीदवार को कहां से मिला टिकट?

  • रायबरेली- आरपी यादव

  • चित्रकूट- अनिल प्रधान पटेल

  • मानिकपुर- वीर सिंह पटेल

  • प्रतापपुर- विजमा यादव

  • इलाहाबाद पश्चिम- अमरनाथ मौर्य

  • इलाहाबाद दक्षिण- रईश चंद्र शुक्ला

  • जैदपुर- गौरव रावत

  • हैदरगढ़- राममगन रावत

  • मटेरा- मो. रमजान

  • कैसरगंज- मसूद आलम खान

  • भिन्गा- इंद्राणी वर्मा

  • श्रावस्ती- मो. असलम राईनी

हमने जो कहा, उसे पूरा किया है- राजनाथ सिंह

पीलीभीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमने विकास के साथ अपने सांस्कृतिक विरासत को संजोने का काम किया है. हमने जो कहा वो किया है. आर्टिकल 370 हटाने और राम मंदिर को बनाने का वादा पूरा किया.

प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

  • सपा के 28 में से 21 (75%)

  • रालोद के 29 में से 17 (59%)

  • बीजेपी के 57 में से 29 (51%)

  • कांग्रेस के 58 में से 21 (36%)

  • बीएसपी के 56 में से 19 (34%)

  • आप के 52 में से 8 (15%)

पहले चरण में 615 में से 156 उम्मीदवार दागी

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले 623 में से 615 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है, जो पहले चरण की 58 सीटों पर लड़ रहे हैं. इसमें 615 में से 156 (25 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

विपक्षियों पर सीएम योगी का हमला 

मथुरा की गोवर्धन विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो एक संन्यासी हैं. और, 10 मार्च के बाद उन्हें विरोधियों की गर्मी शांत करना भी आता है.

अमित शाह का डोर-टू-डोर कैंपेन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बदायूं में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इस दौरान अमित शाह ने मतदाताओं से कमल खिलाने की अपील की. उन्होंने चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट को जिताने की अपील भी की.

कांग्रेस पार्टी पर मायावती का तंज 

आगरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि गलत नीतियों के कारण कांग्रेस पार्टी यूपी और केंद्र की सत्ता से बाहर हुई है. उन्होंने डॉ. आंबेडकर को योग्य होने के बावजूद भारत रत्न देने पर ध्यान नहीं दिया.

पश्चिम बंगाल की सीएम का ऐलान 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वो 2024 में उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं.

सपा और रालोद की संयुक्त पीसी में बोल रहे अखिलेश

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस पीसी में कहा कि यह चुनाव किसानों के लिए एक मौका है. वह भाजपा के खिलाफ वोट देकर देश और प्रदेश को तरक्की पर ला सकते हैं.

अलीगढ़ में भाजपा का प्रचार रथ लेकर पहुंचे अमित शाह 

CM योगी आदित्यनाथ सिकंदराबाद में कर रहे संवाद

लखनऊ कैंट से नामांकन किया ब्रजेश पाठक ने

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने मीडिया से कहा कि इस बार भाजपा लखनऊ की नौ में से नौ सीट जीतेगी.

सपा की सूची जारी...

Samajwadi Party Candidates List: समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से बुधवार को तीन सदस्यीय पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी की गई.

  • सरोजनी नगर से अभिषेक मिश्र

  • फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य

  • सिराथू से पल्लवी पटेल को दिाय टिकट

SP Candidate List: अखिलेश यादव ने फंसा दी सरोजिनी नगर और सिराथू की सीट, पडरौना से दूर हुए स्वामी प्रसाद

आम बजट की बारीकियां बता रहे पीएम नरेंद्र मोदी  

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का अम बजट 2022-23 पेश किया था. इसी बजट की बारीकियों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने बुंदेलखंड में बहने वाली केन-बेतवा नदी को जोड़ने से वहां के स्थानीय किसानों, युवाओं और महिलाओं को होने वाले लाभ गिनाए हैं. बुंदेलखंड में होने वाले चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ह बयान काफी असर दिखा सकता है.

5 फरवरी को शिवसेना सांसद संजय राऊत की प्रेस कॉन्फ्रेंस

5 फरवरी को शिवसेना सांसद संजय राऊत की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. दोपहर 12:30 बजे हयात रीजेंसी होटल में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. यूपी चुनाव में शिवसेना प्रत्याशियों को लेकर इस मीडिया वार्ता का आयोजन किया जा रहा है.

अनुप्रिया पटेल की प्रेेस कांफ्रेंस 11:30 बजे 

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेेल बुधवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करेंगी. 11:30 बजे होने वाली इस पीसी में वह अपनी पार्टी का एजेंडा जारी कर सकती हैं.

सीएम योगी भी चुनावी मैदान में

CM योगी आदित्यनाथ आज ब्रजनगरी में करेंगे प्रचार. दो केबिनेट मंत्री भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण के लिए मागेंगे वोट. इसके बाद ऊर्जा मंत्री व भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के लिए मथुरा के बीएन पोद्दार कॉलेज में जनसभा करके वोट मांगेंगे.

पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट में आज वर्चुअली रैली करेंगे. इस रैली में पीएम मोदी चित्रकूट विधानसभा और मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अलीगढ़ और बदायूं में करेंगे चुनाव प्रचार

UP Elections 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज फिर से उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में उतरेंगे और अलीगढ़ और बदायूं में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. बुधवार को अमित शाह अतरौली, बदायूं और सहसवान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए अमित शाह का यह पहला प्रचार होगा.

UP Chunav 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अलीगढ़-बदायूं में करेंगे चुनाव प्रचार, तीसरे चरण की है तैयारी

पूर्व सीएम मायावती की पहली जनसभा आज

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती की पहली जनसभा बुधवार यानी आज होगी. आगरा में इसके लिए तैयारी भी पूरी हो गई है. बता दें कि चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो ने अब तक न तो कोई रैली की थी और न ही कोई सार्वजनिक कार्यक्रम.

UP Election 2022: सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पर टिकट देने के बाद जानें बसपा चीफ मायावती का अगला कदम

लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक को टिकट

बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी की है. इसमें 17 प्रत्याशियों का नाम है. लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है.

कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और सचिन पायलट का नाम शामिल है.

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी 5

जयंत चौधरी ने सीएम योगी पर बोला हमला

रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि योगी जी बोलते हैं, पाकिस्तान पर तोप चलाने से हमारी देश में तरक्की हो जाएगी. उसमें शहीद हमारे भाई-हमारे बच्चे होंगे. उससे देश में तरक्की हो जाएगी?

संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बजट को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस बजट के अंदर 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना सरकार लेकर आई है. यह वंदे भारत पूंजीपतियों से खरीदी जाने वाली ट्रेन है.

जेडीयू ने चौथे चरण के लिए जारी की प्रचारकों की सूची

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए जनता दल यूनाइटेड के स्टार प्रचारकों की सूची राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान द्वारा इलेक्शन कमिशन को सौंपी गई. इस लिस्ट में नीतीश कुमार समेत 15 लोगों का नाम शामिल है.

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी 6

अजय कुमार लल्लू ने बजट को लेकर बीजेपी पर कसा तंज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर कहा, पब्लिक पे सितम, मितरों पे करम, ए तानाशाह ये ज़ुल्म बंद कर.

दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास पर सम्मानित किया जाता था- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकट में दो लड़कों की जोड़ी गायब थी. एक लखनऊ से जाटों को पिटवा रहा था, झूठे मुकदमों में उन्हें जेल में ठूंस रहा था. गौरव और सचिन जैसे नवयुवक मारे जा रहे थे, तो दंगाइयों को वह व्यक्ति मुख्यमंत्री आवास बुलाकर सम्मानित कर रहा था.

आम बजट एक छलावा मात्र है- सुभासपा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने कहा कि भाजपा द्वारा पेश किया गया 2022 का आम बजट एक छलावा मात्र है. शिक्षा के मद पर खर्च तो बढ़ाया जा रहा है, लेकिन देश और प्रदेश में शिक्षा की बदहाल स्थिति है. इसके लिए पूरी तरह से भाजपा की खराब नीतियां जिम्मेदार हैं.

मुख्तार अंसारी को मिली जमानत

मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में जमानत मिल गई है. साल 2009 में थाना मोहम्मदाबाद में उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. MP-MLA कोर्ट से उन्हें जमानत मिली है.

प्रियंका गांधी ने बजट को लेकर सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, न किसानों की आय दोगुनी न मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट न महंगाई से निजात न छोटे उद्योगों को राहत न युवाओं को रोजगार बस पुराने हो चुके जुमले और सब्सिडी पर प्रहार. यही है मोदी सरकार के बजट का सार.

विकास सबका हुआ, तुष्टिकरण किसा का नहीं हुआ- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, विकास करते हुए मैंने न जाति देखी, न चेहरा देखा... विकास सबका हुआ है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं हुआ है.

लोगों की जेब काटने भाजपा का आया एक और बजट- अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि काम-कारोबार सब हुआ चौपट…ऐतिहासिक मंदी, लाखों की नौकरी कर गयी चट…आम जनता की आमदनी गयी घट…बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत…अब लोगों की जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट… उप्र से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है! यूपी कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा

'आप' ने 20 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी 7

बीजेपी की फिर यूपी में बनेगी सरकार- अरुण सिंह

ताजनगरी आगरा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बताया कि अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 18 से 19 बार ब्रज क्षेत्र में आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्रज क्षेत्र में कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिससे यह साफ दिखाई दे रहा है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का ब्रज क्षेत्र से कितना लगाव है. उनके लगाव को देखते हुए इस बार जनता भारी बहुमत से बीजेपी को वोट देकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

2017 से पहले हर दूसरे दिन होते थे दंगे- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्या आपने पिछले 5 साल में कोई दंगा देखा है? 2017 से पहले हर दूसरे दिन दंगे होते थे. क्या आप दंगे कराने वाले और महिला सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले लोगों को वोट देंगे? कोई भी स्वाभिमानी समाज उन तत्वों का समर्थन नहीं कर सकता जो महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं. 2017 से पहले यूपी में हर दूसरे दिन दंगे होते थे. युवकों ने विरोध किया तो उनके खिलाफ फर्जी केस दर्ज कर लिया गया. महिला सुरक्षा खतरे में थी. किसान दुखी और आत्महत्या से मरने को मजबूर थे.

सपा की लाल टोपी जनता की सुरक्षा के लिए खतरा- सीएम योगी

मेरठ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन विधायक या सांसद होगा, लेकिन महिला सुरक्षा की गारंटी महत्वपूर्ण है और केवल भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ही महिला सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है. समाजवादी पार्टी की 'लाल टोपी' जनता की सुरक्षा के लिए खतरा है.

खुशी दुबे की मां की जगह नेहा तिवारी को टिकट

कांग्रेस ने मंगलवार को चार प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. इसमें कानपुर की कल्याणपुर सीट से खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह नेहा तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, पीलीभीत से शकील अहमद नूरी, शाहाबाद से अजीमुशन और तिंदवारी से आदिशक्ति दीक्षित को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.

प्रगतिशील बजट, अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक प्रगतिशील बजट है. सभी वर्गों विशेषकर किसानों, महिलाओं, युवाओं को लाभान्वित करता है. एमएसपी जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं, किसानों की आय दोगुनी करने के उपाय, युवाओं के लिए 60 लाख रोजगार, मिशन शक्ति जैसे महिला सशक्तिकरण के उपाय हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे.

सरकार ने पुराने वादों पर नहीं किया अमल- मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, यह कितना उचित. केन्द्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों? केन्द्र सरकार द्वारा अपनी पीठ आप थपथपा लेने से अभी तक देश की बात नहीं बन पा रही है. करों की मार लोगों का जीना दुभर किए हुए है. इसीलिए केन्द्र का भरसक प्रयास खासकर बेरोजगारी व असुरक्षा आदि के कारण लोगों में छाई तंगी, मायूसी व हताशा को कम करने की हो तो बेहतर.

सपा ने जारी की 10 प्रत्याशियों की लिस्ट

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने लखनऊ के टिकट घोषित कर दिए हैं. राजधानी की बीकेटी विधानसभा से गोमती यादव को टिकट दिया गया है, जबकि लखनऊ पश्चिम से अरमान खान को टिकट मिला है. सपा ने कुल 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. पूजा शुक्ला को लखनऊ उत्तर से सपा का प्रत्याशी बनाया है, वहीं अनुराग भदौरिया लखनऊ पूर्व से सपा प्रत्याशी.

करहल सीट पर कमल ही खिलेगा - केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैनपुरी की करहल सीट पर कमल ही खिलेगा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव हार जाएंगे.

बौखला गए हैं मुख्यमंत्री - चौधरी जयंत सिंह

राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बौखला गए हैं. उन्हें ठंड लग गई है. कंबल ओढकर लेट जाएं.

2 फरवरी को बदायूं का दौरा करेंगे अमित शाह

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कल यानी 2 फरवरी को बदायूं के दौरे पर रहेंगे. यहां गृह मंत्री अमित शाह 2 सभाएं संबोधित करेंगे. अमित शाह सहसवान के इस्लामनगर में सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही सहसवान विधानसभा में घर-घर जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे.

बाबा सरकार में ‘महामाफ़िया राज’ है- अखिलेश यादव

यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'बाबा सरकार में ‘महामाफ़िया राज’ है. लखीमपुर के किसानों की हत्या,हाथरस की बेटी के साथ हुई अमानवीयता,गोरखपुर हत्याकांड, इनामी अपराधी का खेलना सरेआम, फ़रार पुलिस कप्तान व अन्य जघन्य कांड जनता भूल नहीं सकती…झूठ बोलने की भी एक हद होती है! भाजपा में जो जितना बड़ा उतना बड़ा उसका झूठ.

किसानों की उपज की खरीद दोगुनी व MSP डेढ़ गुना किया- डिप्टी सीएम

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, भाजपा सरकार में किसान को मिला सम्मान व उचित मूल्य का भुगतान. प्रथम कैबिनेट में 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ कर्ज माफ, किसान सम्मान निधि से 2.55 करोड़ किसानों को 42,565 करोड़ हस्तांतरित,1.52 लाख करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान, किसानों के उपज की ख़रीद दोगुनी व MSP डेढ़ गुना किया.

AAP सांसद संजय सिंह ने दुष्कर्म मामले में बीजेपी को घेरा

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, एक और हाथरस कांड बुलन्दशहर में भी एक गरीब की बेटी को दरिंदगी का शिकार बनाया गया, इस घटना में भी आदित्यनाथ का प्रशासन दरिंदों के साथ खड़ा है. गैंगरेप की शिकार पीड़िता की लाश पुलिस और प्रशासन ने रात में जबरन जलवा दी. क्या BJP का मतलब “बेटी जलाओ पार्टी” हो गया है?

कौशांबी के तीन विधानसभा सीट पर बसपा के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

कौशांबी के तीन विधानसभा सीटों पर बसपा ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. सिराथू विधानसभा से सन्तोष कुमार त्रिपाठी को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि मंझनपुर विधानसभा से डॉ. नीतू कनौजिया और चायल विधानसभा से अतुल कुमार द्विवेदी होंगे बसपा के प्रत्याशी.

आज मथुरा में चुनाव प्रचार करेंगे जयंत चौधरी

यूपी विधानसभा चुना के मद्देनजर आज रलोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मथुरा पहुंच रहे हैं. जयंत चौधरी यहां जिले की छाता, बलदेव, मांट विधानसभा में चुनाव प्राचर करेंगे. रालोद अध्यक्ष अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे, और जनता से वोट करने की अपील करेंगे.

2 फरवरी को बुलंदशहर के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 2 फरवरी को बुलंदशहर के दौरे पर रहेंगे. सीए के दौरे पर पहले डीएम और एसएसपी ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम बीजेपी के प्रत्याशी लक्ष्मीराज सिंह के लिए प्रचार करेंगे.

ED के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह का VRS मंजूर, लड़ सकते हैं चुनाव

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लखनऊ ऑफिस के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने सोमवार देर रात वीआरएस ले ली है. इसके साथ यह भी कसाय लगाए जाने लगे कि वह चुनाव भी लड़ सकते हैं. बीजेपी के टिकट पर सुलतानपुर से लड़ सकते हैं चुनाव.

5वें चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 5वें चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पांचवें चरण की 60 सीटों पर आज से नामांकन होगा. अवध, बुंदेलखंड के 11 जिलों में अधिसूचना जारी होगी. 1 से 8 फरवरी तक नामांकन किया जाएगा. 9 फरवरी को पत्रों की जांच की जाएगी, और 11 फरवरी को नाम वापस करने की अंतिम तिथि है.11 जिलों में 27 फरवरी को मतदान होगा.

सांसद संजय सिंह आज मेरठ में करेंगे मतदाता संवाद

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज मेरठ का दौरा करेंगे. संजय सिंह करीब 1.30 बजे फेमस प्लाजा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उनकी यह प्रेस वार्ता आप पार्टी के प्रत्याशियों के साथ होगी. इसके बाद करीब 2.30 बजे मॉलरोड पर मतदाता संवाद करेंगे.

सीएम योगी मेरठ और गाजियाबाद में करेंगे मतदाता संवाद

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां 12.30 बजे भूनी चौराहे पर मतदाता संवाद करेंगे. इसके बाद 1.30 बजे सिसौली में मतदाता संवाद करेंगे, और 3 बजे गाजियाबाद के सीकरी कलां में मतदाता संवाद के लिए रवाना हो जाएंगे.

बैलगाड़ी से नामांकन केंद्र पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी

सादाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मथुरा प्रसाद कुशवाहा और सिकंदर राव विधानसभा क्षेत्र से डॉ छवि वार्ष्णेय हाथरस में बैलगाड़ियों पर बैठकर नामांकन केंद्र पहुंचे और पर्चा दाखिल किया.

भाजपा सरकार नहीं चाहती कि चुनाव मुद्दों पर हो- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ये नहीं बताती है कि उप्र में कितने प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं. शिक्षा पर कितने प्रतिशत खर्च घटाया. भाजपा सरकार नहीं चाहती कि चुनाव मुद्दों पर हो, लेकिन जनता चाहती है कि मुद्दों पर बात हो. जनता बदलाव के लिए तैयार है.

भाजपा ने कभी प्रस्ताव नहीं दिया- जयंत सिंह

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कि चौधरी का इतिहास कमजोर है और एक बच्चे के रूप में माफ कर दिया जाना चाहिए, कहा कि अमित शाह को इतिहास नहीं पता. मैं 42 साल का हूं. 20 साल से राजनीति में हूं. भाजपा ने कभी प्रस्ताव नहीं दिया, वे हमें (सपा-रालोद) तोड़ना चाहते हैं.

विकास और विनाश के बीच है यह चुनाव- एसपी सिंह बघेल

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने करहल निर्वाचन क्षेत्र से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि इतनी महत्वपूर्ण सीट से मुझे मैदान में उतारने के लिए मैं भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. करहल में कमल खिलेगा. विकास और विनाश के बीच यह चुनाव है.

यूपी का विधानसभा चुनाव बहुत आराम से जीतेंगे- हेमा मालिनी

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया है. सरकार ने लोगों के जीवन में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव लाया है. हम यह विधानसभा चुनाव बहुत आराम से जीतेंगे. इसमें कोई शक नहीं.

कांग्रेस ने ऊंचाहार  से अतुल सिंह को बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस ने ऊंचाहार से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यहां से अतुल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

करहल से चुनाव हारेंगे अखिलेश यादव

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, करहल से जीतेगी बीजेपी. जीतेंगे प्रो एस पी सिंह बघेल. 2022 में करहल से चुनाव हारेंगे श्री यादव अखिलेश. जीतेगी भाजपा. खिलेगा कमल. रहेगा सुशासन. होता रहेगा विकास.

पिछले साल में यूपी में नहीं हुआ एक भी घोटाला- सीएम योगी

आगरा में सीएम योगी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई भर्ती स्कैन नहीं हुआ. पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गई, लेकिन कोई नहीं कहता कि इन नौकरियों के लिए किसी ने रिश्वत की मांग की.

जसवंतनगर से बीजेपी ने विनय शाक्य को बनाया प्रत्याशी

जसंवत नगर से बीजेपी ने विनय शाक्य को प्रत्याशी बनाया है. वह शिवपाव सिंह यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ डॉक्टर एसपी सिंह बघेल और हमीरपुर से मनोज प्रजापति को प्रत्याशी बनाया गया है.

राजनीतिक दल सिर्फ घोषणा करते हैं- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नोएडा में विभिन्न समूहों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल सिर्फ घोषणा करते हैं कि जब वे सत्ता में आएंगे तो वे बड़ी संख्या में नौकरियां देंगे लेकिन यह कभी नहीं बताएंगे कि वे इसे कैसे करेंगे.

पूर्व मंत्री शिवकुमार बैरिया बीजेपी में शामिल

भाजपा ने पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव कुमार बेरिया और हमीरपुर में समाजवादी पार्टी के एमएलसी रमेश कुमार मिश्रा को पार्टी में शामिल कर लिया है.

मुनव्वर राना की बेटी को कांग्रेस ने दिया टिकट

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी 8

कांग्रेस की ओर सोमवार को प्रत्याशियों की एक सूची जारी की गई. इसके तहत कांग्रेस ने बिकरु कांड में जेल गईं खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को कांग्रेस ने कानपुर की कल्याणपुर सीट से टिकट दिया है. वहीं, उन्नाव की पुरवा सीट से मुनव्वर राना की बेटी को टिकट दिया गया है.

'एनसीआर में फ्लैट्स के नाम पर किए गए घोटाले'  

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व की प्रदेश की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि एक समय पिछली सरकारें भूमाफिया के साथ गठबंधन करके एनसीआर में करोड़ों के फ्लैट्स में घपले किए. आम आदमी के घर का अधिकार छीन लिया. उन्होंने कहा, 'लोगों को आवास का हक दिलाने के लिए हम रेरा लेकर आए. अगर ये नकली समाजवादी सत्ता में आ गए तो रेरा हटा देंगे.'

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर किया तंज...

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना किसी का नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज किया, 'मैं अक्सर सुनता हूं कि कुछ लोगों को सपना आता है. सपना वही देखता है जो सोता रहता है. जागने वाला संकल्प लेता है. यूपी के सीएम योगी इसीलिए विकास का संकल्प ले रहे हैं.'

गन्ना किसानों को पीएम मोदी बोले...

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिमी यूपी के किसान यह नहीं भूले हैं कि 2017 से पहले किसानों का पैसा किश्तों में चुकाया गया है. मगर अब योगी सरकार ने पिछला बकाया तो चुकाया ही है. साथ ही वर्तमान का भुगतान भी किया है. पिछली दो सरकारों ने 10 साल में जितना भुगतान नहीं किया, योगी सरकार ने उससे ज्यादा भुगतान किया.

लाखों मुस्लिम महिलाओं का हुआ भला : PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा की पहली वर्चुअल रैली में दावा किया कि तीन तलाक कानून को लेकर जिस तरह से भाजपा ने कानून बनाया, कदम उठाया उससे लाखों मुस्लिम महिलाओं का भला हुआ है. उन्होंने कहा, 'छोटे किसान ही ग्रामीण जीवन को बदलेंगे. छोटे किसानों के लिए सरकार फसल बीमा योजना दायरा बढ़ाने, सिंचाई योजना को और प्रभावी बनाने का कार्य कर रही है.'

'BJP ने यूपी की लाखों महिलाओं को घर का मालिक बनाया'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते पांच में गौतमबुद्धनगर में योगी सरकार ने पांच साल में 23 हजार घर बनवाकर गरीबों को सौंपे. उन्होंने बताया कि वहीं प्रदेश की पिछली सरकार ने मात्र 73 घर बनवाए थे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जिस विकास कार्य को यूपी में देखना चाहते थे. वही विकास कार्य प्रदेश की योगी सरकार कर रही है. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान की भाजपा सरकार ने 33 लाख घर बनवाकर उन्हें सौंप चुकी है. उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि यह पहला मौका है जब घर की महिलाओं के नाम मकान की रजिस्ट्री की जा रही है.

'उनकी कारस्तानी और हमारा काम देखकर जनता करेगी फैसला'

सोमवार को वर्चुअल रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'प्रदेश की जनता उनकी कारस्तानी और हमारे काम देखकर मतदान का फैसला करेंगे.' उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग अपने देश की दवाओं पर भरोसा नहीं करते. वे यूपी की युवा जनता को उनका हक नहीं दिला सकते. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के युवाओं को हक दिलाने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है.

यह भाजपा की पहली वर्चुअल रैली : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद में कहा, 'पश्चिमी यूपी में प्रचार अभियान की शुरुआत मैं मां शाकुंभरी देवी को नमन कर रहा हूं.' उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी पांच साल पहले तक अपराधियों से त्रस्त थी. पिछड़ों की घर, जमीन और दुकान पर कब्जा करना समजावादियों का प्रतीक था. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग हर हाल में सरकार में वापसी करना चाहते हैं. वे अपराधियों को सत्ता में लाना चाहते हैं.'

डोर-टू-डोर प्रचार के लिए नोएडा पहुंचीं प्रियंका गांधी

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी 9

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा नोएडा में सेक्टर 26 स्थित काली बाड़ी मंदिर में दर्शन करने पहुंची. वह नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंची हुई हैं. वह सोमवार के कार्यक्रम में डोर-टू-डोर कार्यक्रम के साथ ही सफाईकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात करेंगी.

आगरा: सीएम योगी आदित्यनाथ का सपा पर हल्लाबोल

यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार करने आगरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ. इस बीच उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि विपक्ष अपने कार्यकाल में सिर्फ सैफई का विकास करता रहा. प्रदेश के 2.54 करोड़ किसान कर्जमाफी योजना का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने चौधरी बाबूलाल के लिए स्थानीय जनता से वोट मांगा.

अखिलेश यादव के साथ नामांकन के समय मौजूद रहे ये...

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी 10

करहल कलेक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ वरिष्ठ समाजवादी नेता रामगोपाल यादव भी पहुंचे हुए हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथयात्रा के ज़रिए नामांकन दाखिल करने के लिए सैफई आवास से मैनपुरी के लिए निकले. उन्होंने कहा कि नेताजी और सपा का मैनपुरी से पुराना रिश्ता है. निगेटिव पॉलिटिक्स करने वालों को हराएंगे. मैनपुरी का चुनाव, मैं जनता पर छोड़ता हूं. सपा विकास,खुशहाली और तरक्की करेगी.

लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय में रणदीप की प्रेस कांफ्रेंस

सोमवार को कांग्रेस की ओर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बजट सत्र की चर्चा के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने नारा देते हुए कहा, 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ.' वे लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से वार्ता के दौरान काफी तल्ख अंदाज में नजर आए.

अखिलेश ने मैनपुरी की जनता पर छोड़ा चुनाव

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी 11

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथयात्रा के ज़रिए नामांकन दाखिल करने के लिए सैफई आवास से मैनपुरी के लिए निकले. उन्होंने कहा कि नेताजी और सपा का मैनपुरी से पुराना रिश्ता है. निगेटिव पॉलिटिक्स करने वालों को हराएंगे. मैनपुरी का चुनाव, मैं जनता पर छोड़ता हूं. सपा विकास,खुशहाली और तरक्की करेगी.

राकेश टिकैत किसानों के साथ मना रहे हैं 'विश्वासघात दिवस'

किसान आंदोलन को लेकर सुर्खियों में रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ बड़ा ऐलान कर दिया है. टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों से किए गए वादों को पूरा न करने पर सोमवार यानी आज कृषि मुद्दों पर देश भर में 'विश्वासघात दिवस' मनाने का ऐलान किया है. राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, 'सरकार द्वारा किसानों से वादाखिलाफी के खिलाफ 31 जनवरी को देशव्यापी "विश्वासघात दिवस" मनाया जाएगा. सरकार के 9 दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर आन्दोलन स्थगित किया गया था, सरकार ने उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली आज 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों का खाका बीजेपी ने तैयार कर लिया है. पीएम मोदी प्रदेश के 5 जिलों के 21 विधासभाओं में चुनावी कार्यक्रम करेंगे. उनकी पहली वर्चुअल रैली की भी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस रैली को 'जन चौपाल रैली' नाम दिया गया है. पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए लखनऊ के भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी अलग सेटअप लगाया गया है. वहीं, इस वर्चुअल रैली का 98 स्थानों पर किया जाएगा. इसे 49 हजार लोग देख सकेंगे 7878 बूथ पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख और लाभार्थी भी टीवी पर पीएम मोदी की वर्चुअल रैली का प्रसारण देखेंगे. वहीं, 30 लाख स्मार्टफोन धारकों को लिंक भी भेजा गया है.

अखिलेश के खिलाफ बीजेपी ने अब तक नहीं उतारा कैंडिडेट

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपना पहला विधानसभा चुनाव मैनपुरी के करहल से लड़ रहे हैं. यह सपा का गढ़ माना जाता है. खास बात तो यह है कि अभी तक भाजपा ने अखिलेश के खिलाफ कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. मैनपुरी में 20 फरवरी को मतदान होना है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी है. अखिलेश रविवार को ही सैफई के लिए रवाना हो गए थे.

चुनाव आयोग की 11 बजे होगी बैठक

UP Chunav 2022 : सोमवार (31 जनवरी 2022) को दिन में 11 बजे चुनाव आयोग की बैठक होनी है. इस बैठक में चुनावी राज्यों में कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. बैठक में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. चुनाव आयोग की इस वर्चुअल मीटिंग के बाद चुनाव प्रचार में ढील देने या नहीं देने पर फैसला किया जायेगा. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने किसी भी जनसभा, पदयात्रा, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली या किसी प्रकार की रैली पर रोक लगा रखी है. चुनाव आयोग ने कह रखा है कि पार्टियां वर्चुअल कैंपेन कर सकती हैं. इसका समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विरोध किया था. कहा था कि छोटी पार्टियों के लिए इस तरह से प्रचार कर पाना मुश्किल हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें