Agra News: आगरा जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की प्री बोर्ड की परीक्षा होनी है. जिन्हें माध्यमिक शिक्षा परिषद 16 जनवरी से शुरू कर रहा है. बोर्ड के निर्देश के बाद स्कूलों ने परीक्षा में आने वाले पेपर के प्रारूपों को तय कर लिया है. प्री बोर्ड परीक्षा स्कूलों को 20 जनवरी तक संपन्न करानी है, क्योंकि 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच में हाईस्कूल और इंटर की प्रायोगिक परीक्षा होनी हैं.
ताजनगरी आगरा में यूपी बोर्ड के करीब 905 स्कूल हैं, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 125000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि, वह निर्धारित तिथि के अनुसार, प्री बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न कराएंगे. जिसके बाद स्कूलों ने पूरी तैयारी कर ली है और 16 जनवरी से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
आगरा में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर जनक सिंह के अनुसार 16 जनवरी से स्कूलों की परीक्षा शुरू होनी है और बोर्ड के प्रारूप के अनुसार प्रश्न पत्र तैयार कर लिए हैं. परीक्षा करीब सवा 3 घंटे की होगी और इस परीक्षा में बैठने से छात्रों को अगली परीक्षा में काफी मदद मिलेगी.
Also Read: UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से, पहले चरण में यहां होंगे प्रैक्टिकल
प्री बोर्ड परीक्षा एक प्रकार से सैंपल परीक्षा के तौर पर मानी जाती है. जिसमें छात्र-छात्राएं प्रश्न पत्र देखकर कुछ हद तक अंदाजा लगा सकते हैं कि मुख्य परीक्षा में उनके पेपर में कैसे प्रश्न आएंगे. परीक्षा के समय बैठने की व्यवस्था भी स्कूलों ने तैयार कर ली है. उसी व्यवस्था से छात्रों को बैठाया जाएगा. वहीं आपको बता दें कि, 20 जनवरी तक ये परीक्षाएं संपन्न होनी है, क्योंकि 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच में हाई स्कूल, इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी