उत्तर प्रदेश सहारनपुर के एक मदरसे से अलकायदा का संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सहारनपुर पहुंचकर आतंकी को दबोचा. गिरफ्तार आतंकी की पहचान हसनत शेख के रूप में की गयी है.
बांग्लादेशी ब्लॉगर की हत्या में शामिल था गिरफ्तार आतंकी
बताया जा रहा है एसटीएफ की टीम ने जिस अलकायदा के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है, वो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है और वो 2015 में बांग्लादेश ब्लॉगर अभिजीत रॉय की हत्या में शामिल था.
Also Read: श्रीनगर में अलकायदा के दो आतंकी ढेर, बंगाल के मजदूर को मारने में थे शामिल
एसटीएफ की टीम ने आतंकी को रिमांड में कोलकाता लेकर आयी
एसटीएफ की टीम ने संदिग्ध आतंकी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लेकर पहुंची है. जहां उससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
एसटीएफ की टीम ने ऐसे संदिग्ध आतंकी को लिया कब्जे में
एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मालदा का रहने वाला हसनत शेख पश्चिम बंगाल छोड़कर उत्तर प्रदेश में शरण ले चुका है. इसके बाद उन्होंने सहारनपुर में संदिग्ध की गुप्त निगरानी शुरू कर दी गयी. आखिरकार पहचान होने के बाद हसनत को गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो हाल के दिनों में एसटीएफ ने कई संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.
गांव और परिवार वालों को भी आतंकी संलिप्तता के बारे में नहीं थी जानकारी
संदेह जतायी जा रही है कि हसनत शेख भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह अल-कायदा से जुड़ा हुआ है. हसनत की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां ने दावा किया कि उसका बेटा सहारनपुर के एक मदरसे में भर्ती है. उन्होंने बताया, मालदा के एक स्थानीय मदरसे में पढ़ने के बाद, उन्हें बर्दवान के एक मदरसे में दाखिला मिल गया. हसनत के परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने भी दावा किया है कि उन्हें आतंकवादी संगठनों के साथ उसकी संलिप्तता के बारे में कुछ भी नहीं पता था.