लाइव अपडेट
सीएम योगी के काफिले में घुसपैठ की कोशिश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में एक अंजान शख्स के घुसने की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना हजरतगंज में डीएसओ चौराहे के पास की बताई जा रही है. हजरतगंज में सीएम की सुरक्षा में यह बड़ी चूक मानी जा रही है. हालांकि, सीएम सिक्योरिटी फ्लीट के सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुये उस अंजान युवक को पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
Gyanvapi मामले में इलाहाबाद हाइकोर्ट करेगी 3 अगस्त को सुनवाई
Prayagraj News: ज्ञानवापी विवाद मामले में इलाहाबाद हाइकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई की गई. मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की ओर से बहस पूरी हो गई. वाराणसी जिला कोर्ट में दाखिल केस की पोषणीयता पर सवाल उठाये गए. मस्जिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता सैयद फरमान ने अपना पक्ष रखा. बहस पूरी होने के बाद यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भी अपनी दलील दी. हालांकि, यूपी सुन्नी सेंट्रल बोर्ड की बहस आज पूरी नहीं हो सकी. अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 अगस्त को होगी.
बरेली में महिला ने दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे लगाई छलांग
Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना बिशारतगंज निवासी एक महिला मंगलवार दोपहर अपनी दो बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई.इसमें महिला और उसकी आठ साल की बेटी की मौत हो गई. छोटी बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है.पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बारे में थाना बिशारतगंज के रहने वाला बृजेश ने बताया उसकी पत्नी गंगादेवी बगैर बताए घर से चली गई थी. उसके साथ आठ साल की बेटी अनु और आठ महीने की छोटी बेटी भी थी.उसने अखा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.इसमें गंगा देवी और अन्नू घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़े थे.उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कारगिल विजय दिवस सीएम योगी ने वीर जवानों को किया नमन
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.इस कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कारगिल युद्ध स्वतंत्र भारत का ऐसा युद्ध है जो भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था. भारत के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम को दुनिया ने देखा. इस युद्ध में अनेक वीर सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था.
Tweet
RTO सिपाही और ड्राइवर को ट्रक ने रौंदा
सुलतानपुर जिले में लखनऊ- बलिया राजमार्ग पर माधवपुर छतौना के पास मंगलवार भोर में वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने आरटीओ के प्रवर्तन सिपाही और संविदा कर्मी ड्राइवर को कुचल दिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
यूपी कैबिनेट की आज होगी बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह लोकभावन में 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी. आज की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. कैबिनेट बैठक में पंचायती राज अधिकारियों के पदनाम संबंधी, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झंडा खरीदने के लिए धन आवंटन संबंधी प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है.
आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर फैसला आज
लखीमपुर खीरी हिंसा केस (Lakhimpur Kheri violence case) में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष (Minister Ajay Mishra Son Ashish Mishra) की जमानत याचिका पर आज फैसला सुनाएगी. बीते साल किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में चार किसानों समेत आठ लोगों को कार से कुचल दिया गया था.