Varanasi Dev Deepawali 2021: देव दीपावली 2021 के अवसर पर पूरी काशी दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगी. इस बार 15 लाख दीपक की रोशनी से काशी को जगमगाने की तैयारी है.
देश-विदेश में विख्यात काशी की देव-दीपावली को भव्य स्वरूप देने में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग जुटा है. इस बार भी चेतसिंह घाट पर लेजर शो होगा. लेजर शो को भव्य आकार दिया जाएगा. इस बार 24 लेजर का प्रयोग हो रहा. वहीं, मूविंग लेजर की संख्या 250 रहेगी.
लेजर शो में शिव के श्लोकों और वैदिक मंत्रों को थीम शामिल की गई है. जिसमें भगवान शिव की विभिन्न भाव-भंगिमाएं प्रदर्शित की जाएगी. वहीं, काशी की सांस्कृतिक झलक भी दिखेगी. साथ ही इलेक्ट्रिक आतिशबाजी भी की जाएगी. इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है.
देव दीपावली पर ना सिर्फ गंगा घाट बल्कि दूसरे छोर को भी दीपक से रोशन किया जाएगा. देव दीपावली पर काशी के 84 घाट लाखों दीयों से रोशन होंगे. 84 घाटों पर खूबसूरत सजावट से देवताओं के लिए मनाई जाने वाली देव दीपावली में लेजर शो भी आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगा.
विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली को काशी में भव्य तरीके से मनाया जाता है. इसे देखने के लिए काशी की धरती पर देश के कोने-कोने से पर्यटकों की भीड़ आती है. काशी की कला, संस्कृति और सभ्यता का नजारा युवा कलाकारों के सैंड आर्ट में देखने को मिलेगा. गोबर के दीपक से सजी गंगा घाटों की अलौकिक छवि और परंपरा भी देखने को मिलेगी.
वहीं, अर्द्ध चंद्राकर घाटों की मनोरम छवि दीपों की जगमगाहट से नहा उठेगी. हर कण-कण में महादेव के होने की उपस्थिति नजर आएगी. रामनगर के घाटों की तरफ से होने वाली इलेक्ट्रिक आतिशबाजी, राजा चेतसिंह घाट पर लेजर शो और एयर बैलून शो अलग भव्यता प्रदान करेंगे.
मां गंगा की गोद में बहती धारा पर सजे हजारों नाव और बजड़ों से पर्यटकों को देव दीपावली की अनुपम छटा निहारने को मिलेगी. 19 नवंबर की देव दीपावली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
आयोजन को चाक-चौबंद बनाने के लिए नगर निगम की ओर से घाटों की साफ-सफाई का कार्य भी खत्म हो गया है. पूरे घाटों को दीपक की रोशनी से जगमग करने के लिए स्वयंसेवी संगठनों, गंगा समितियों और अन्य स्वयंसेवकों की टीम भी गठित कर ली गई है.
देव दीपावली पर घाटों के अनुपम दृश्य का साक्षी बनने के लिए दुनिया से पर्यटक कोरोना की बाध्यता के बावजूद चार्टर प्लेन से काशी आ रहे हैं. यह संख्या पहले के मुकाबले कम है. देशी पर्यटकों से होटलों में कमरे फुल हो गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन अलर्ट है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि देव दीपावली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. संबधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को भी जिम्मेदारी दी गई है. सभी घाटों की ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.
(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)
Also Read: Varanasi News: देव दीपावली पर 12 लाख दीयों से शिव की नगरी को जगमगाने का लक्ष्य, जानें पूरी योजना