19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपिन एनकाउंटर केस: पुलिस टीम और प्रॉपर्टी डीलर पर दर्ज होगा हत्या का केस, CJM ने दिया आदेश

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के पिपराइच में ढाई साल पहले हुए बदमाश विपिन सिंह के एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों और प्रॉपर्टी डीलर पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश सीजेएम जगन्नाथ ने दिया गया है.

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के पिपराइच में ढाई साल पहले हुए बदमाश विपिन सिंह के एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों और प्रॉपर्टी डीलर पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश सीजेएम जगन्नाथ ने दिया गया है. विपिन सिंह की मां ने मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने तत्कालीन सीओ प्रवीण सिंह, थानाध्यक्ष मनोज राय सहित प्रॉपर्टी डीलर छोटू प्रजापति और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया था.

विपिन की मां ने सीजेएम कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उनके बेटे विपिन को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया था. और वह जमानत पर छूट कर अपने काम में लगा था. घटना के दिन वह जंगल छत्रधारी अपने मित्र को छोड़ने गया था. प्रॉपर्टी डीलर छोटू ने उसे रास्ते में देख लिया था.

जिसके बाद उसने अपने साथियों के संग मिलकर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दो लोगों को गोली लगी थी. बिपिन अपनी जान बचाने के लिए भागा तो पुलिस टीम और छोटू ने उसे घेर कर गोली मार दी. उन्होंने अपनी अर्जी में बताया है कि क्राइम ब्रांच और गुलरिहा थाने की पुलिस का प्रॉपर्टी डीलर छोटू प्रजापति के साथ सांठगांठ था.

Also Read: UP Board Exam 2023: सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं, गोरखपुर में भी बना कंट्रोल रूम
क्या है पूरा मामला

बताते चलें 9 जून 2020 को पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी में पुलिस का बदमाश विपिन सिंह के साथ मुठभेड़ हुआ था. जिसमें शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार निवासी बदमाश विपिन सिंह को गोली लगी थी. और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई थी. पुलिस की माने तो बदमाश विपिन सिंह अपने साथियों के साथ प्रॉपर्टी डीलर छोटू प्रजापति और उसके साथियों की हत्या करने आया था. इस दौरान पुलिस द्वारा घेराबंदी किया गया. जिसके बाद वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विपिन को गोली लगी और मौत हो गई.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप ,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें