25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: योगी सरकार ने पेरेंट्स को दी बड़ी राहत, इस साल भी स्कूल फीस में नहीं होगी बढ़ोतरी

योगी सरकार ने सभी बोर्ड स्कूलों को नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ोतरी न करने के निर्देश दिए हैं.

Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी राहत का ऐलान किया है. सरकार ने इस साल भी स्कूल फीस न बढ़ाने का फैसला लिया है. कोरोना के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे पेरेंट्स के लिए योगी सरकार के इस फैसले से काफी मदद मिलेगी. प्रदेश में ये तीसरी साल है जब स्कूल फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

योगी सरकार ने पेरेंट्स को दी बड़ी राहत

अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला द्वारा फिस में बढ़ोतरी न करने के आदेश जारी कर दिए हैं. प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि सभी बोर्ड के स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में भी फीस बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. ये फैसला यूपी बोर्ड, CBSE और CISCE जैसे तमाम बोर्ड पर लागू होगा.

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

दरअसल, इससे पहले भी देखा गया है कि सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए कई स्कूलों ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने का प्रयास किया, जिनपर सरकार ने तुरंत कार्रवाई की. इस बार भी यही नियम लागू रहेगा. अगर कोई स्कूल नियमों का उल्लंघन कर फीस बढ़ाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आदेश के मुताबिक, सत्र 2019-20 में स्वीकृत फीस ही ली जाएगी. इसके अलावा कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Also Read: Coronavirus Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विश्वविद्यालय-डिग्री कालेज भी बंद, ऑनलाइन होंगी क्लासेस
16 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

इधर, उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज सोमवार से 16 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किए गया थे. कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें