17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में शिव मंदिर की मूर्तियों को युवक ने किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज किया मुकदमा

अलीगढ़ में रसलगंज चौराहा पर रसलगंज चौकी के सामने स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की भी मूर्तियां स्थापित थीं. सोमवार की सुबह जनता ने जाकर के मंदिर देखा तो सब अचंभित रह गए. मंदिर की अधिकतर मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं.

Aligarh News: अलीगढ़ में एक युवक ने शिव मंदिर के अंदर की अधिकतर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही देर रात पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने को लेकर जनता में रोष व्याप्त है. हंगामे के आसार पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. हालांकि युवक को गिरफ्तार कर मामले को शांत कर दिया गया. मूर्ति तोड़ने के आरोप में युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 452,427, 307 और 295 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

देर रात मंदिर में मूर्तियां क्षतिग्रस्त

अलीगढ़ में रसलगंज चौराहा पर रसलगंज चौकी के सामने स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की भी मूर्तियां स्थापित थीं. सोमवार की सुबह जनता ने जाकर के मंदिर देखा तो सब अचंभित रह गए. मंदिर की अधिकतर मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं. एक मूर्ति को तो वहां से पूरा का पूरा उठा ले जाया गया है. मंदिर में इस तरीके से मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने पर जनता में रोष व्याप्त है. अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती मंदिर पहुंचीं. उन्होंने इस घटना पर दुख और रोष व्यक्त किया.

युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 28 अगस्त की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक रसलगंज चौकी के सामने मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर रहा है. इसको लेकर लेपर्ड और पुलिस वहां पहुंची. वहां युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. युवक थाना सिविल लाइन क्षेत्र का बताया जा रहा है. उसकी उम्र 25 से 30 साल के लगभग बताई जा रही है. इस युवक पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. युवक से पूछताछ जारी है.

मूर्ति चोरी किसने की?

चूंकि मंदिर से एक मूर्ति पूरी की पूरी गायब है, इससे यह प्रतीत हो रहा है कि कोई उसको उठा ले गया है, जबकि पुलिस के अनुसार एक युवक इस मामले में गिरफ्तार हुआ है. ऐसा लगता है कि युवक के अन्य साथी भी इस घटना को अंजाम देने में शामिल रहे होंगे.

Also Read: पुलिस कुश्ती में 90 पदक जीतकर अलीगढ़ बना चैंपियन, कासगंज रहा सबसे फिसड्डी

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें