आगरा: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में हुंकार भरी. उन्होंने (Lok Sabha Election 2024) अपनी सभा में कार सेवकों पर गोली चलाने से लेकर राम मंदिर बनाने तक पर चर्चा की. साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को स्वीकार न करने को लेकर भी अखिलेश यादव व राहुल गांधी पर निशाना साधा.
80 की 80 सीट बीजेपी जीतेगी
भाजपा नेता अमित शाह ने इटावा के नुमाइश मैदान में (Lok Sabha Election 2024) प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने कहा कि दो चरणों में बीजेपी सेंचुरी मार रही है. यूपी के शहजादों का अभी खाता नहीं खुला है. इस बार यूपी की 80 में से 80 सीटें बीजेपी जीतेगी. अमित शाह ने कहा कि जयवीर सिंह को सांसद बना दें. आपको बड़ा बनाने का कार्य पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे.
निमंत्रण के बावजूद नहीं गए राम मंदिर
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि ये चुनाव रामभक्तों पर गोली चलवाने वालों और मंदिर बनवाने वालों के बीच है. सपा, कांग्रेस और बीएसपी ने यूपी पर राज किया लेकिन राम मंदिर के मुद्दे को लटकाकर रखा. लेकिन बीजेपी ने मंदिर बनवाया है. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश यादव, राहुल गांधी को सभी बुलाया गया, लेकिन कोई वहां पहुंचा नहीं. क्योंकि इससे उनके वोट बैंक को खतरा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल तक राज करने के बावजूद कश्मीर में 370 नहीं हटायी गई. ये काम भी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
परिवारवाद पर साधा निशाना
परिवारवाद को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि कन्नौज से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चुनाव लड़ रहे हैं. बदायूं से आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे हैं. फिरोजाबाद में अक्षय यादव, मैनपुरी में डिंपल यादव हैं. यूपी में बाकी के यादव क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं. ये इटावा वालों का क्या भला करेंगे. उन्होंने कहा कि सपा के गुंडे गरीबों की जमीन कब्जाते थे, यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार करने के बाद अब कोई जमीन नहीं कब्जाता.