लखनऊ: पीएम मोदी ने रविवार को सपा के गढ़ इटावा (Lok Sabha Election 2024) में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने नेता जी मुलायम सिंह यादव की 2019 लोकसभा चुनाव से पहले संसद सत्र के दौरान कही बात को याद किया. वहीं शिवपाल यादव की जनसभा में बीजेपी को जिताने की अपील पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि सपा को परिवार के बाहर कोई यादव प्रत्याशी नहीं मिला. जबकि बीजेपी में एमपी में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है.
सपा-कांग्रेस अपने बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे चुनाव
प्रधानमंत्री ने कहा कि इटावा (Lok Sabha Election 2024) आकर मुझे 2019 चुनाव के पहले की बात याद आ रही है. संसद सत्र में नेता जी मुलायम सिंह यादव ने कहा था, मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आ रहे हैं. अब नेता जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन संयोग से उनके सगे भाई बीजेपी को जिताने की अपील कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि भारत एक हजार साल के सशक्त हो, उसकी नींव मोदी तैयार कर रहा है. लेकिन सपा कांग्रेस वाले अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
पीएम बोले मेरे और योगी के आगे-पीछे कोई नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने और योगी जी ने आगे-पीछे कुछ रखा ही नहीं है. हमारे तो बच्चे हैं नहीं, हम खप रहे हैं आपके बच्चों के लिए, आपके बच्चों का भविष्य बनाने के लिए. मैंने और योगी जी ने आगे-पीछे कुछ रखा ही नहीं है. हमारे तो बच्चे हैं नहीं, हम खप रहे हैं आपके बच्चों के लिए, आपके बच्चों का भविष्य बनाने के लिए. उन्होंने कहा कि हमारी विरासत आपके बच्चों का सुखी संसार, आपके बच्चों की आय, उनका रोजगार, यही तो विरासत है जो मोदी आपके बच्चों के नाम लिखना चाहता है. इन परिवारवादियों की विरासत क्या है? हमारी विरासत गरीबों को मिला मुफ्त अनाज है, मुफ्त इलाज है, आपके भविष्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए बनायी गई शिक्षा नीति है. परिवारवादियों की विरासत गाड़ी, बंगला, राजनीतिक रसूख है. मैनपुरी, इटावा तो कोई कन्नौज को अपनी जागीर मानता है. लेकिन मोदी की विरासत गरीब का पक्का घर है. दलित पिछड़ों को मिला गैस, बिजली और नल से पानी है. मोदी की विरासत बच्चों के भविष्य के लिए बनायी गई शिक्षा नीति है. गरीबों को मुफ्त इलाज है.
चाय वाले ने तोड़ी शाही विरासत की कुप्रथा
पीएम मोदी ने इटावा में कहा कि कौन जानता है कि 2047 में आपका बेटा ही प्रधानमंत्री बने या मुख्यमंत्री बने. शाही परिवार का वारिस ही सीएम पीएम बनेगा, ये कुप्रथा इस चाय वाले ने तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस की बातें झूठी और वादे भी झूठे हैं. नारे झूठे और नियत में भी खोट है. ये लोग लगातार झूठ बोलेंगे. चाहे इसमें देश और समाज का कितना भी नुकसान न हो.
मुस्लिम आरक्षण पर चेताया
प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. बाबा साहब अंबेडकर और नेहरू जी ने कहा था कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा. लेकिन सपा कांग्रेस एससी-एसटी ओबीसी का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं. कर्नाटक में रातों रात इन्होंने मुस्लिम जातियों को ओबीसी घोषित कर दिया. रातों रात फतवा निकाल दिया. यूपी में ऐसा हुआ तो यादव लोध पाल जाटव शाक्य कुशवाहा इन सब के हक का क्या होगा. ये बहुत बड़े खतरे की घंटी है. सपा वाले जिस समाज का होने का दाव करते हैं, ये भ्रम भी टूट जाएगा. ये या तो अपने परिवार का भला करते हैं या अपने वोट बैंक का.