लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा (Lok Sabha Election 2024) में आज जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से वो इटावा के साथ मैनपुरी, कन्नौज और फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के समीकरण को साधेंगे. इटावा के भरथना में वो बुंदेलखंड एक्सप्रेस के पास स्थित ढकपुरा गांव में जनसभा करेंगे. ये गांव कन्नौज और मैनपुरी की सीमा से लगता है. इटावा क्षेत्र में पीएम मोदी पहली बार जनसभा करने आ रहे हैं. पीएम के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, कन्नौज् के प्रत्याशी सुब्रत पाठक, मैनपुरी से प्रत्याशी जयवीर सिंह और इटावा के प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया सहित स्थानीय नेता मंच पर मौजूद रहेंगे. मंच पर कुल 45 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
तीन जिलों के पांच विधानसभा सीटें
इटावा लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) क्षेत्र में तीन जिलों की पांच विधानसभाएं आती हैं. इनमें से इटावा सदर और भरथना विधानसभा हैं. वहीं औरैया की सदर और दिबियापुर विधानसभा, कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट इटावा लोकसभा में है. भरथना और दिबियापुर सीट समाजवादी पार्टी ने जीती है, जबकि कानपुर देहात, औरैया सदर और इटावा सदर सीट बीजेपी के पास है. पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद इस क्षेत्र का समीकरण क्या होगा ये देखने वाली बात होगी. यहां बीजेपी से रामशंकर कठेरिया दोबारा मैदान में हैं. वहीं समाजवादी पार्टी से जितेंद्र दोहरे और बसपा से सारिका सिंह चुनाव लड़ रही हैं.
2009 में सुरक्षित सीट बनी
इटावा 2009 में परिसीमन के बाद सुरक्षित सीट हो गई थी. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रेमदास कठेरिया ने जीत हासिल की. इसके बाद इटावा में बीते दो चुनाव से बीजेपी का परचम लहरा रहा है. 2014 में यहां बीजेपी के अशोक कुमार दोहरे ने जीत हासिल की. जबकि 2019 में राम शंकर कठेरिया जीते. उन्होंने समाजवादी पार्टी के कमलेश कठेरिया को 64359 वोट से हराया था. इस बार बीजेपी यहां हैट्रिक मारने की तैयारी में है. इसीलिए पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा खासा मायने रखती है.