18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: SDO और JE के निलंबन से भड़के बिजली विभाग के कर्मचारी, आज 21 जिलों में करेंगे हड़ताल

एसडीओ और जेई को निलंबित करने को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का विरोध जारी है.

Aligarh News: अलीगढ़ शहर के रामघाट कल्याण मार्ग पर स्थित वरूण ट्रॉमा सेंटर पर 2.03 लाख के जुर्माने मामले में कर्मचारी आज 21 जिलों में प्रदर्शन करेंगे. कर्मचारी बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का विरोध लगातार जारी है.

बिजली कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीन शाक्य ने प्रभात खबर को बताया कि एसडीओ सतवीर सिंह और जेई प्रशांत वार्ष्णेय के निलंबन वापिसी के दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के डिस्कॉम में आने वाले 21 जिलों में आज 3 दिसंबर से आंदोलन शुरू होगा, अभी दोपहर 4 से 5 बजे तक विरोध दर्ज किया जाएगा, जब तक एसडीओ और जेई का निलंबन वापस नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

निजी अस्पताल वरूण ट्रोमा सेंटर पर बिजली के बिल को लेकर एक मामला चल रहा था. आगरा विजिलेंस टीम ने विगत 8 नवंबर को छापा मारा. इसके बाद विद्युत वितरण खंड द्वितीय के एक्सईएन ने अस्पताल पर 36 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. तब अस्पताल ने 3 लाख रुपए जमा करा दिए.

इसके बाद अस्पताल की पुराने रिकॉर्ड भी देखे गए तो अस्पताल पर 2.03 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया गया. मामले में स्थानीय आधार पर विभागीय कार्यवाही नहीं हुई.विगत 27 नवंबर को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के एमडी अमित किशोर ने एसडीओ क्वार्सी सतवीर सिंह और जेई प्रशांत वार्ष्णेय को निलंबित कर दिया. निलंबित एसडीओ को आगरा मुख्य अभियंता कार्यालय और जेई को नगरी डिवीजन चतुर्थ से संबद्ध कर दिया गया था.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में गंदगी से निपटने की तैयारी, साफ-सफाई के लिए 80 वार्ड में 27 नोडल ऑफिसर तैनात

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें