Aligarh : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सड़क पर नमाज नही अदा करने की अपील की गई है. भीषण गर्मी, धारा 144 और निकाय चुनाव की वजह से शहर मुक्ति ने अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की है. ताकि जामा मस्जिद व ईदगाह में ज्यादा भीड़ न हो. वहीं सड़क पर नमाज नहीं अदा करने की अपील पत्र द्वारा जारी की गई है. शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने पत्र जारी कर कहा है कि भीषण गर्मी, नगर निकाय चुनाव, धारा 144 लागू है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मस्जिदों में ही नमाज अदा करें. उन्होंने बताया कि ईदगाह और जामा मस्जिद में भी नमाज होगी, लेकिन सड़क पर लोग नमाज अदा न करें. सिर्फ मस्जिद और ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा करें. उन्होंने कहा कि जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज नहीं होती, वहां नमाज का एहतमाम किया जाए. जिससे ईदगाह और जामा मस्जिद पर भीड़ न उमड़े.
जमीयत उलेमा के जिला अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद अकबर कासमी ने कहा कि ईद खुशी का दिन है और ईद वाले दिन हमें इनाम मिलता है. हमें दूसरों की खुशी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़कों पर नमाज बिल्कुल अदा न करें. उन्होंने कहा कि सड़क पर नमाज अदा करने से नमाज पूरी नहीं होती. वह जगह पाक है या नापाक है. इसका इल्म नहीं होता. इसलिए सड़क पर नमाज न पढ़े. हालांकि नगर निगम ने जुमा अलविदा और ईद की नमाज के इंतजाम की पुख्ता व्यवस्था की है. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा शाहजमाल ईदगाह परिसर में ईद-उल-फितर के पर्व के दृष्टिगत ईदगाह इंतजामिया कमेटी के साथ बैठक की गई. डीएम ने कहा कि.सार्वजनिक स्थानों व सड़कों पर नमाज अदा न करें, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि ईदगाह में 30-35 हजार नमाजियों की व्यवस्था रहती है, इसी क्षमता के अनुरूप ईदगाह में नमाज के लिए आएं .
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़