23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : अलीगढ़ में डीएम- सीएमओ के फर्जी हस्ताक्षर से उगाही का लैटर वायरल, हरकत में आया प्रशासन

अलीगढ़ में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम से टीबी मरीजों को गोद लेने और जिला समन्वयक को पांच हजार और दस हजार रुपये की धनराशि जमा करने के लेटर को जिला प्रशासन ने फर्जी बताया है

अलीगढ़. जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम से टीबी के मरीजों को गोद लेने और जिला समन्वयक को पांच से दस हजार रुपये की धनराशि जमा करने का एक लैटर वायरल हो रहा है. लैटर को जिला प्रशासन ने फर्जी बताया है. जिला सूचना अधिकारी संदीप कुमार की तरफ से जानकारी दी गई है कि यह हरकत किसी असामाजिक तत्व द्वारा की गई है. दोनों अधिकारियों द्वारा इस तरह का कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. इस पत्र का खंडन करते हुए कहा कि घटना को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. सीएमओ ने बताया कि प्राइवेट डाक्टरों से उगाही की प्रयास किया गया है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

निजी चिकित्सकों, क्लिनिक और हॉस्पिटलों के लिए जारी पत्र

दरअसल 9 सितंबर का लैटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जिलाधिकारी का लेटर पैड है . निजी चिकित्सकों, क्लिनिक और हॉस्पिटलों को संबोधित है. इस लैटर में आदेश किया गया है कि राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन के अंतर्गत महामहिम राज्यपाल के टीवी मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त चिकित्सकों को स्वेच्छा से कम से कम दो मरीज गोद लेने को कहा गया है. गोद लेने के अंतर्गत मरीज को पौष्टिक आहार चना, सोयाबीन, मूंगफली, प्रोटीनेक्स और हॉर्लिक्स के डिब्बे निरंतर 6 माह तक उपलब्ध कराने को कहा गया. यदि उक्त सामग्री में धनराशि पांच हजार और दस हजार रुपये प्रति मरीज के हिसाब से 6 माह के कोर्स तक जिला समन्वयक विवेक चौहान को उपलब्ध कराकर अपनी रसीद प्राप्त करें, ताकि जमा रसीद से पौष्टिक पोटली का वितरण जिलाधिकारी कार्यालय में एक निश्चित समय तक समस्त टीवी रोगियों को किया जा सकें.

डीएम ने दिये कार्रवाई के आदेश

इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश के शासनादेश का हवाला भी दिया गया. वही, गोद नहीं लेने पर निजी चिकित्सक, अस्पताल और क्लीनिक का रिनुअल और रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा. भारतीय दंड विधान आईपीसी की धारा 279 और 270 के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाने की बात भी कहा गई है. जिलाधिकारी के लेटर पैड पर सीएमओ और जिलाधिकारी दोनों के सिग्नेचर भी किए गए हैं. वहीं जिला सूचना अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी और सीएमओ की तरफ से जारी पत्र पूरी तरह से भ्रामक व सत्य से परे और निराधार है. उन्होंने बताया कि एक सफेद शर्ट पहने व्यक्ति की यह हरकत संज्ञान में बताई जा रही है. जिसकी पहचान जल्द की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी इद्र विक्रम सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: UP News : डीएम ने बिजली कनेक्शन में देरी करने वाले जेई को पुलिस के हवाले किया, जानें पूरा मामला…
थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज 

केके हॉस्पिटल के संचालक द्वारा सीसीटीवी की वीडियो क्लिपिंग जिला प्रशासन के माध्यम से जारी की है. जिसमें सफेद शर्ट में डॉक्टर के पास बैठे व्यक्ति को संदिग्ध माना गया है और यह व्यक्ति जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का फर्जी लेटर लेकर के निजी डॉक्टर के पास पहुंच रहा है.इस मामले में सीएमओ नीरज त्यागी द्वारा बताया गया कि यह पत्र निराधार है और इस संबंध में थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें