20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहराइच हिंसा: हिरासत में 30 लोग, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

बहराइच हिंसा: रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के गुजरने के दौरान मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में हिंसा भड़क गई. हिंसा के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. कई टीमें इलाके में कैंप कर रही है. हिंसा को लेकर पुलिस ने 30 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

बहराइच हिंसा: यूपी के बहराइच में हिंसा भड़कने के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हिंसा को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो एसपी और दो एसएसपी रैंक के अफसरों को फील्ड में उतारा गया है. इसके अलावा रैफ, पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई है. बहराइच में हालात पर नियंत्रण करने के लिए एडीजी लॉ एंड आर्डर और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश खुद सड़क पर उतर गये हैं. बता दें, रविवार को हिंसा के दौरान बहराइच में लोग लाठियां और लोहे की छड़ें लिए सड़कों पर उतर गये. कुछ दुकानों और वाहनों में आग भी लगाई गई. एक दिन पहले यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में एक शख्स की जान चली गई है.

हिरासत में 30 लोग
रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के गुजरने के दौरान मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में हिंसा भड़क गई. जो देखते ही देखते उग्र हो गई. इधर पुलिस ने हिंसा के आरोप में 30 लोगों पर मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. बता दें, पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. कुछ दुकानों, घरों और वाहनों में आग लगा दी गई है. गृह सचिव संजीव गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
बहराइच में हिंसा के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के साथ छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी.दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा.उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अधिकारियों का कहना है कि सभी अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा है कि एक शख्स की पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि उसने गोलीबारी की है.

प्रियंका गांधी ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
इधर, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बहराइच घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा की खबर और प्रशासन की निष्क्रियता बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वो प्रदेश के सीएम और राज्य प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की अपील करती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जनता को विश्वास में लें और हिंसा पर तत्काल विराम लगाएं. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी जनता से विनम्र अपील है कि कृपया कानून को अपने हाथ में न लें.

मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा
वहीं, बहराइच की जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद शुरू हुआ था. फिर एक व्यक्ति को गोली लगने के बाद हालात और बिगड़ गए. रविवार को हुई हिंसा की शुरुआत देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान लाउडस्पीकर से संगीत बजाने को लेकर विवाद के कारण हुई. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence: एक मंच पर बैठेंगे मेइती, कुकी और नगा समुदाय के विधायक, दिल्ली में कल बड़ी बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें