23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेच रहा था मालखाने की शराब, थाने के सिपाही व दीवान संग चार हिरासत में

प्रयागराज : सोरांव थाना क्षेत्र में लॉकडाउन में भी देशी शराब बेची जा रही थी. क्राइम ब्रांच ने पूर्व प्रधान समेत दो को हिरासत में लिया. वहीं सोरांव थाने के मालखाने से निकालकर शराब बेचवाने के आरोप में सिपाही व दीवान भी फंस गये हैं. सभी को हिरासत में लिया गया है. क्राइम ब्रांच उनसे […]

प्रयागराज : सोरांव थाना क्षेत्र में लॉकडाउन में भी देशी शराब बेची जा रही थी. क्राइम ब्रांच ने पूर्व प्रधान समेत दो को हिरासत में लिया. वहीं सोरांव थाने के मालखाने से निकालकर शराब बेचवाने के आरोप में सिपाही व दीवान भी फंस गये हैं. सभी को हिरासत में लिया गया है. क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ कर रही है.सोरांव के रैया गांव में शराब बेचने की जानकारी एसएसपी को मिली थीसोरांव के रैया गांव में पिछले कुछ दिनों से शराब बेची जा रही थी. इसकी जानकारी पर एसएसपी ने गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम को रैया गांव भेजने का निर्देश दिया था.

इस पर शुक्रवार को गांव पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर पूर्व प्रधान जियालाल निर्मल व दारा पटेल को हिरासत में ले लिया. उनके पास से एक पेटी शराब बरामद हुई. पूछताछ में क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि उक्त शराब को सोरांव थाने का एक सिपाही के माध्यम से बेचने के लिए गांव लाया जाता था.क्राइम ब्रांच गांव में छापेमारी करने पहुंची थीक्राइम ब्रांच ने इस संबंध में सिपाही को भी पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि सोरांव थाने के मालखाने की चाबी दीवान विजय बहादुर के पास रहती है. इसमें उनका कोई हाथ नहीं है. क्राइम ब्रांच ने दीवान को भी हिरासत में ले लिया. क्राइम ब्रांच ने दीवान और सिपाही के साथ ही जियालाल निर्मल व दारा पटेल को हिरासत में लेने के बाद उनके खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल मामले में अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया है. वहीं आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें