16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों पर केमिकल की बौछार मारने में सुपरवाइजर निलंबित

यात्रियों पर केमिकल की बौछार मारने में सुपरवाइजर निलंबितबरेली. सेटेलाइट बस अड्डे पर शाहजहांपुर और लखनऊ के यात्रियों पर केमिकल वाले पानी की बौछार मारने मेें आखिरकार कार्रवाई हो गयी. नगर आयुक्त ने सुपवाइजर को निलंबित किया है. दो और कर्मचारी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के घेरे में आये हैं लेकिन उनको सजा जांच के बाद […]

यात्रियों पर केमिकल की बौछार मारने में सुपरवाइजर निलंबितबरेली. सेटेलाइट बस अड्डे पर शाहजहांपुर और लखनऊ के यात्रियों पर केमिकल वाले पानी की बौछार मारने मेें आखिरकार कार्रवाई हो गयी. नगर आयुक्त ने सुपवाइजर को निलंबित किया है. दो और कर्मचारी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के घेरे में आये हैं लेकिन उनको सजा जांच के बाद मिलेगी. हालांकि अभी तीनों के नाम नगर निगम ने सार्वजनिक नहीं किये हैं.यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ के दिल्ली और लखनऊ तक गूंजे इस मामले में एक दर्जन कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी थी लेकिन उनमें अभी सिर्फ एक पर कार्रवाई हुई है. नगर निगम के दो कर्मचारियों पर कार्रवाई अपर नगर आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा और एसपी ट्रैफिक सुभाष गंगवार के स्तर से भी अभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. एसएसपी शैलेष पांडेय का कहना है कि सेटेलाइट बस अड्डे को सैनिटाइज करने के लिए नगर निगम की टीम गयी थी. अग्निशमन और ट्रैफिक पुलिस सहयोग के लिए शामिल थे. कार्रवाई नगर आयुक्त के स्तर से ही की जानी थी. जहां तक अग्निशमन और ट्रैफिक पुलिस की भूमिका का सवाल है तो जांच करायेंगे. लापरवाही पाने पर कार्रवाई होगी.क्या बोले अधिकारीनगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि सेटेलाइट बस अड्डे पर यात्रियों पर छिड़काव के मामले में एक सुपरवाइजर समेत अन्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है. मामले की जांच भी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें