22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Barabanki: स्कूल का छज्जा गिरा, बच्चों की चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग, पांच की हालत गंभीर

Barabanki: बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल में पहली मंजिल का छज्जा गिर गया. पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Barabanki: बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अवध एकेडमी के नाम से चल रहे एक प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार की सुबह पहली मंजिल का छज्जा गिर गया. इससे करीब 40 बच्चे मलबे के साथ ही 15 फुट नीचे जमीन पर गिरकर घायल हो गये. हादसे में घायल पांच बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अवध एकेडमी स्कूल में बच्चों की परीक्षा होनी थी. इसी दौरान छज्जा पर एक साथ कई बच्चे आ गए. दबाव से छज्जा अचानक गिर गया. हादसे में 40 बच्चे घायल हुए हैं. सभी घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस हादसे की वजह की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कैसे हुआ स्कूल में हादसा?

बताया जा रहा है कि स्कूल की मान्यता 10 वीं तक है, लेकिन संचालन 12 वीं तक किया जा रहा है. अवध एकेडमी स्कूल में करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं. कुछ कक्षाएं ग्राउंड फ्लोर और कुछ फर्स्ट फ्लोर पर चलती हैं. पहली मंजिल से नीचे आने का रास्ता छज्जा से होकर गुजरता है. शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के उपरोक्त विद्यालय में यह हादसा हुआ और अफरा-तफरी मच गई. हादसे के वक्त बच्चे प्रार्थना के लिए छज्जे की बगल की सीढ़ी से उतर रहे थे. कई बच्चे मलबे में दब गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

बच्चों के माता-पिता को कैसे दी गई सूचना?

घटना की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची. बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को स्कूल से 300 मीटर दूर जहांगीराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी स्कूल पहुंच गए. स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा. एक बच्चे के अभिभावक अनिल कुमार ने बताया कि मेरा बच्चा अवध एकेडमी स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है. आज उसकी परीक्षा थी, सुबह वह घर से स्कूल गया. कुछ समय बाद ही फोन आया कि स्कूल का छज्जा गिर गया है. घटना में बच्चे घायल हो गए हैं. स्कूल पहुंच कर मैंने देखा कि मेरा बेटा सुरक्षित है, लेकिन हादसे में कई बच्चे गंभीर घायल हुए हैं. बेटे ने बताया कि प्रार्थना करने के लिए सभी लोग जा रहे थे। अचानक स्कूल की पहली मंजिल का छज्जा गिर गया.
(इनपुट पीटीआई)

Read Also : UP Bulldozer Action: दुष्कर्म आरोपी मुईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर, मिट्टी में मिल गई करोड़ों की संपत्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें