21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेलीः हिस्ट्रीशीटर ने हापुड़ के एसपी से मांगी रंगदारी, सोशल मीडिया पर बदनाम करने की दी धमकी, गिरफ्तार

Bareilly : बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना ने हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को फोन कॉल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी है. जिसके चलते हापुड़ पुलिस ने आरोपी रोहित सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना ने हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को फोन कॉल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी, और जान से मारने की धमकी दी है. जिसके चलते हापुड़ पुलिस ने आरोपी रोहित सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर बदनाम करने का आरोप है. बताया जाता है कि बरेली में तैनाती के दौरान एसपी रोहित वर्मा ने आरोपी को जेल भिजवाया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर एसपी हापुड़ को लेकर कई चीजें वायरल हो रही हैं.

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की तलाश में मारा छापा

शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हापुड़ पुलिस ने बरेली पुलिस के साथ हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना की तलाश में छापेमारी की. इसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. हापुड़ पुलिस ने बताया कि एसपी अभिषेक वर्मा के सरकारी नंबरों पर कॉल कर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी. जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया. रंगदारी भी मांगी गई थी. यह न देने पर फर्जी फेसबुक पोस्ट से पोस्ट बनाकर कुछ संदिग्ध फोटो भी डाले गए थे.

हिस्ट्रीशीटर रोहित पर दर्ज हैं कई मुकदमे

इस मामले में हापुड़ में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है. इज्जतनगर थाना पुलिस ने आरोपी को सनकी बताया. इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर रोहित पर रंगदारी, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और आईटी एक्ट के तहत बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और उत्तराखंड के हरिद्वार में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज होने की बात कही.

महिला पुलिसकर्मियों पर अभद्र टिप्पणी

इससे पहले मुरादाबाद के थाना पाकवाड़ा में कुछ महिला पुलिसकर्मियों को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले हापुड़ के हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि टेलीफोन ड्यूटी पर तैनाती के दौरान 28 फरवरी को एक नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने खुद का नाम रोहित बताया.

Also Read: बरेली में सेना का अधिकारी बन ठगी करने वाला सहारनपुर का ठग गिरफ्तार, एसटीएफ ने दर्ज कराया जालसाजी का मुकदमा
एसपी अभिषेक वर्मा को मिली धमकी

उसने एसपी हापुड़ अभिषेक सर से बात करने को कहा. उससे कारण पूछा, तो आरोपी ने बदतमीजी शुरू कर दी. इसके साथ ही 10 लाख की रंगदारी मांगी. ऐसा न करने पर उनके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी. सोशल मीडिया के माध्यम से एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने बताया कि बरेली में तैनाती के दौरान अपराधियों पर कार्रवाई की थी. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना पर भी कार्रवाई की थी. इसको लेकर ही आरोपी ने धमकी दी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें