18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीलीभीत के 14.46 लाख मतदाता चुनेंगे चार विधायक, मैदान में इतने प्रत्याशी

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तीन चरणों में चुनाव हो चुका है. ऐसे में अब पीलीभीत में 23 फरवरी को वोटिंग होगी. पीलीभीत की चार विधानसभा सीट पर 43 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 23 फरवरी यानी बुधवार को मतदान होना है, लेकिन इस चुनाव में पीलीभीत के 14,46,951 मतदाता चार विधायक चुनेंगे. पीलीभीत की चार विधानसभा सीट पर 43 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पीलीभीत में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है. इसमें 54,949 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं. इसके बाद जिले में मतदाताओं की संख्या 14,46,951 हो गई है. इसमें पुरुष मतदाता 7,70,952 है, जबकि 675940 महिला मतदाता और 59 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. नई मतदाता सूची में एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को भी शामिल किया गया है. बीसलपुर विधानसभा में सबसे अधिक 16766 मतदाता बढ़े हैं, जबकि इसमें 18 से 19 वर्ष के 6159 मतदाता हैं. पूरनपुर में सबसे कम 11167 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं.

पैरा मिलिट्री ने डाला डेरा

पीलीभीत में मतदान से पहले पैरामिलेट्री फोर्स ने डेरा डाल दिया है. बड़ी संख्या में दूसरे जिलों से भी पुलिस बल आ रहे हैं. इनको मंगलवार को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा. इसके साथ ही पोलिंग पार्टियां भी मंगलवार को मतदान कराने के लिए जिला मुख्यालय से जाएंगी.

कोविड-19 गाइडलाइंस का होगा पालन

पीलीभीत के सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 का पालन किया जाएगा. इसके लिए पोलिंग पार्टियों को मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर, साबुन दिया जाएगा. इसके साथ ही कोविड-19 का पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं होगा. उनको मास्क देने की तैयारी है.

बुखार वालों का मतदान अंत में

मतदान के दौरान मतदाताओं का बुखार भी चेक किया जाएगा. इस दौरान तेज बुखार वाले मतदाताओं को रोक दिया जाएगा. मतदान के दौरान अगर किसी भी मतदाता को तेज बुखार होगा, तो ऐसे मतदाता को मतदान से रोक दिया जाएगा. इसके बाद मतदान के अंतिम समय में ऐसे मतदाताओं को पीपीई किट और मास्क देकर मतदान कराया जाएगा.

यह है मतदाताओं की संख्या

पीलीभीत सदर

  • कुल मतदाता : 3,78,401

  • पुरुष मतदाता : 200,311

  • महिला मतदाता : 1,78,067

  • थर्ड जेंडर : 23

बरखेड़ा विधानसभा

  • कुल विधानसभा : 3,23,548

  • पुरुष मतदाता : 1,72,148

  • महिला मतदाता : 1,51,392

  • थर्ड जेंडर : 08

पूरनपुर विधानसभा

  • कुल मतदाता : 3,84,624

  • पुरुष मतदाता : 2,04,513

  • महिला मतदाता : 1,80,088

  • थर्ड जेंडर : 23

बीसलपुर विधानसभा

  • कुल मतदाता : 360378

  • पुरुष मतदाता : 1,93,980

  • महिला मतदाता : 1,66,393

  • थर्ड जेंडर : 05

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें