21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bulldozer Baraat: बुलडोजर पर निकली बारात… नाचते गाते पहुंचे बाराती, ससुराल वालों के मजाक का दूल्हे ने ऐसे दिया जवाब

Bulldozer Baraat: गोरखपुर के रजनी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल से बारात निकली तो देखने वाले देखते ही रह गये. शादी के परिधान में सजकर दूल्हे ने बुलडोजर में बैठकर बारात निकाली.

Bulldozer Baraat: फूलों से सजी गाड़ियों में आपने सजे धजे दूल्हे को महंगी गाड़ियों में बैठे कई बार देखा होगा. लेकिन यूपी में एक ऐसी शादी हुई जिसमें दूल्हा सज धज कर आया लेकिन गाड़ियों की बजाए उसने बुलडोज पर अपनी बारात निकाली. इस अनोखे अंदाज में निकली बारात को देखने भीड़ लग गई. कई लोगों ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में भी शेयर किया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. मामला यूपी के गोरखपुर का है जहां ससुराल की ओर से किए गए एक छोटे से मजाक को दुल्हे ने इतनी गंभीरता से लिया की उसने बुलडोजर पर ही बारात निकाल दी.

बारात को देखते ही रह गए लोग
गोरखपुर के रजनी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल से बारात निकली तो देखने वाले देखते ही रह गये. शादी के परिधान में सजकर दूल्हे ने बुलडोजर में बैठकर बारात निकाली. दूल्हा पूरे बैंड बाजे के साथ बुलडोजर पर नाचते गाते हुए अपनी बारात लेकर आ रहा था. इन अनोखी बारात को देखने सड़क के दोनों ओर भीड़ जुट गई. दुल्हे पर लोगों ने फूल भी बरसाए. बुलडोजर को भी फूलों से सजाया गया था. पूरे इलाके में यह अनोखी बारात चर्चा का विषय बना हुआ है.

सीएम योगी का फैन है दूल्हा
दूल्हे के पिता मेहिन वर्मा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बड़े फैन हैं. उनके बेटे कृष्णा वर्मा की शादी संतकबीर नगर के खलीलाबाद में तय हुई थी. इसी दौरान ससुराल पक्ष के किसी ने मजाक करते हुए कहा दिया कि संतकबीर नगर में जरा संभलकर आना क्योंकि यहां से योगी आदित्यनाथ की पार्टी हार गई है. ससुरालवालों की तरफ से किया गया यह मजाक दूल्हे को बहुत नागवार गुजरी. ऐसे में उसने ससुरालवालों को इस मजाक का जवाब देने के लिए दुल्हा कृष्णा वर्मा बुलडोजर से ही बारात निकाल दी.

बुलडोजर पर बारात देख हो गये सभी दंग
शादी के दिन बुलडोजर पर सवार दूल्हे को देखने लोगों की भीड़ सड़क पर जुट गयी. कई लोगों ने फूल भी बरसाए. जब बारात अपने गंतव्य पर पहुंची तो स्वागत में खड़े लड़की वाले भी बुलडोजर पर सवार दूल्हे को देखकर दंग हो गये. बारात में शामिल बाराती नाचते गाते बुलडोजर के आगे चलते नजर आये.

Also Read: Assembly By Election: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग, उत्तराखंड-पश्चिम बंगाल में हिंसा, करीब 63 फीसदी मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें