36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM Yogi: विधानसभा में गरजे सीएम योगी, कहा- महाकुंभ को बदनाम करना 56 करोड़ लोगों की आस्था से खिलवाड़  

CM Yogi: महाकुंभ की तैयारी और आयोजन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कुंभ पर राजनीति ठीक नहीं है. अगर सनातन धर्म के किसी आयोजन को भव्यता से करना कोई अपराध है तो  तो हमारी सरकार उस अपराध को करती रहेगी.

CM Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष पर जमकर हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म, मां गंगा, भारत या महाकुंभ के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाया या फर्जी वीडियो बनाना देश के 56 करोड़ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के जैसा है. उन्होंने कहा कि “जब हम यहां चर्चा में भाग ले रहे हैं, तब तक प्रयागराज में 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ समाज का है, किसी राजनीतिक इकाई का नहीं है. उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया कि कोई खास समूह महाकुंभ का आयोजन करता है.

ऐसे अपराध करती रहेगी हमारी सरकार- सीएम योगी

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष पहले दिन से ही महाकुंभ के खिलाफ हैं. पिछले सत्र में महाकुंभ के लिए चर्चा और तैयारियां चल रही थीं. हम योजनाओं पर चर्चा करते और आपके सुझाव लेते, लेकिन आपने तो सदन चलने ही नहीं दिया. सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने पूछा है कि महाकुंभ पर पैसा खर्च करने की क्या जरूरत थी. समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल्स ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसका इस्तेमाल कोई भी सभ्य समाज नहीं करेगा.  सीएम योगी ने आरजेडी और टीएमसी प्रमुख पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कुंभ को फालतू कहा है और टीएमसी ने महाकुंभ  को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी और टीएमसी नेताओं ने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिए है. सीएम योगी ने कहा कि अगर सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करना अपराध है, तो हमारी सरकार उस अपराध को करती रहेगी.

भगदड़ की घटना पर जताया शोक

अपने भाषण में सीएम योगी ने कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ की घटनाओं पर शोक जताया है. सीएम योगी ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की. साथ ही त्रासदियों का राजनीतिकरण करने के प्रयासों की सीएम योगी ने आलोचना की. सीएम योगी ने कहा कि हमारी संवेदनाएं 29 जनवरी को भगदड़ के शिकार हुए सभी लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ के लिए यात्रा करते समय सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वालों, उनके परिजनों के साथ भी हमारी संवेदनाएं हैं. सरकार उनके साथ खड़ी है, सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.

महाकुंभ को बदनाम करने के लिए चलाया गया झूठा अभियान- सीएम योगी

मल बैक्टीरिया रिपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि त्रिवेणी में पानी की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. संगम और उसके आसपास के सभी पाइप और नालों को टेप कर दिया गया है और पानी को शुद्ध करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है. यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है. आज की रिपोर्ट के अनुसार संगम के पास बीओडी की मात्रा 3 से कम है और घुली हुई ऑक्सीजन 8 से 9 के आसपास है. संगम का पानी सिर्फ स्नान के लिए ही नहीं बल्कि आचमन के लिए भी उपयुक्त है. मल कोलीफॉर्म बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे सीवेज लीकेज और जानवरों का मल, लेकिन मानकों के मुताबिक, प्रयागराज में मल कोलीफार्म की मात्रा प्रति 100 मिलीलीटर 2,500 एमपीएन से भी कम है. इसका मतलब है कि झूठा अभियान केवल महाकुंभ को बदनाम करने के लिए है.

समाज के लिए महाकुंभ का आयोजन  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ का आयोजन किसी विशेष पार्टी या संगठन की ओर से नहीं किया जाता है. यह आयोजन समाज का है, सरकार अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए एक सेवक के रूप में है. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार को इस सदी के महाकुंभ से जुड़ने का मौका मिला. देश और दुनिया ने इस आयोजन में भाग लिया है और तमाम झूठे अभियानों को दरकिनार करते हुए इसे सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में अभी सात दिन बचे हैं और आंकड़ों के मुताबिक आज दोपहर तक करीब 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं.

Also Read: ‘कुंभ फालतू है’ लालू यादव के बयान पर BJP ने उठाया बड़ा कदम, 200 लोगों को भेजा प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel