Etawah Accident: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway Accident) पर एक कार बस से टकरा गई. बताया जा रहा है कि कार के चालक को नींद आ गई जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर अपनी लेन बदलकर दूसरी लेन में चली गई. इसके बाद लखनऊ से आ रही बस से वह टकरा गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 46 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में तीन कार सवार जबकि बस के 4 यात्री शामिल हैं.
दुर्घटना में कुल सात लोगों की मौत
एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने दुर्घटना को लेकर बताया कि रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की रात करीब 12:30 बजे एक कार से टक्कर हो गई. बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई. इस में सवार करीब 20-25 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में सवार 3 लोगों की भी मौत हो गई. कुल 7 लोगों की मौत हुई है.
Read Also : Ballia News: बलिया में छात्रों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, एक की मौत, 16 घायल
दुर्घटनास्थल का वीडियो आया सामने
दुर्घटनास्थल का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दुर्घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है. इसे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितना भयानक रहा होगा.
Read Also : Agra Expressway: आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस पीछे से ट्रक में घुसी, दो की मौत, 59 घायल