बरेली. माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम पर बरेली के बारादरी थाने में धोखाधड़ी और चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. यह मुकदमा मकान मालिक ने दर्ज कराई है. अतीक का छोटा भाई अशरफ बरेली की जेल में बंद है. अशरफ का साला सद्दाम पहचान बदलकर काफी समय से बरेली में रह रहा था. उसने एक नेटवर्क भी तैयार किया था. इसकी भी जांच हो रही है. अशरफ विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. वह काफी समय से बरेली की जेल में बंद है. उसका साला सद्दाम फर्जी नाम पते से खुशबू कॉलोनी में रह रहा था. मगर, उमेश पाल हत्याकांड के बाद अशरफ की भी जांच पड़ताल की गई. इसके बाद उसके साले सद्दाम के बारे में जानकारी हुई.
सद्दाम की दोस्ती बरेली के दो बड़े अपराधियों से होने की बात सामने आई है. शहर के आजम नगर निवासी मकान मालिक मोहम्मद हसीन ने मंगलवार को सद्दाम के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि मुश्ताक नाम के व्यक्ति ने मकान किराए पर लिया था. इसी नाम से एग्रीमेंट कराया गया. जनवरी में जब किराया नहीं मिला, तो वह खुशबू वाले मकान पर गए. मुश्ताक ने उसे धमकाया और कहा कि उसका नाम सद्दाम है. वह अशरफ का साला है और प्रयागराज में रहता है. दोबारा पैसे मांगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
मोहम्मद हसीन ने बताया कि 6 मार्च को मकान देखने गए, तो ताला टूटा पड़ा था. 50 हजार की नकदी आदि सामान चोरी हो चुके थे. उसे बहुत डर लग रहा था. इसके बाद बारदारी थाने में मकान मालिक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है. विवेचना में और नाम पता लगेगा, तो शामिल किया जाएगा. सद्दाम पर बरेली में नेटवर्क तैयार करने का आरोप है. बरेली के एक नेता पर भी सद्दाम की मदद का आरोप है. उस नेता ने ही एक रिटायर्ड अधिकारी का खाली मकान उसे किराए पर दिलाया था. पुलिस के साथ ही एसटीएफ की टीम भी संदिग्ध पर निगाह रख रही है.
Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: हमलावरों की तलाश में कोलकाता पहुंची यूपी पुलिस, अतीक को हो रहा पछतावा, जानें पूरी खबर…
बरेली जेल में बंद अशरफ से जेल में मुलाकात करने वालों की तलाश की जा रही है. जेल प्रशासन ने जेल में मुलाकात करने वालों की डिटेल तैयार की गई है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो जाएगी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली