18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: नगर पंचायत अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कैंपियरगंज के लक्ष्मीपुर गांव में कुछ लोगों ने पीपीगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Gorakhpur News: कैंपियरगंज के लक्ष्मीपुर गांव में कुछ लोगों ने पीपीगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से नगर पंचायत अध्यक्ष का सिर फूट गया. मामले में पुलिस द्वारा छह लोगों को नामजद किया गया है.

जानकारी के अनुसार, पीपीगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा प्रसाद जयसवाल, कैंपियरगंज के बीजेपी विधायक फतेह बहादुर से मिलने जा रहे थे. रास्ते में ही नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके सहयोगी के साथ लक्ष्मीपुर के पास कुछ लोगों ने मारपीट की. मारपीट के दौरान गंगा प्रसाद बुरी तरह से जख्मी हो गए, और उनका सिर फूट गया. इस दौरान उनके सहयोगी शशि भूषण पासवान को भी गंभीर चोटें आई हैं.

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि, वह अपने सहयोगी के साथ बीजेपी विधायक फतेह बहादुर से मिलने लक्ष्मीपुर स्थित उनकी छावनी पर जा रहे थे. इसी गांव में उनकी जेसीबी काम करने के लिए गई हुई थी. काम के दौरान जेसीबी किसी पेड़ से टकरा गई. इससे नाराज कुछ लोगों ने जेसीबी ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी. रास्ते में जैसे ही इसकी सूचना मिली वह भी मौके पर पहुंच गए.

Also Read: Gorakhpur News: इलाज के दौरान परिजन की मौत, अब फोन कर डॉक्टर से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी

इसी दौरान नाराज लोगों ने उन पर और उनके सहयोगी शशिभूषण पर भी जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष का सिर फूट गया. नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा जयसवाल का आरोप है कि पुलिस को जब इसकी सूचना दी गई, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की. इसकी जानकारी जब कैंपियरगंज से बीजेपी विधायक फतेह बहादुर को हुई, तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत थानाध्यक्ष से बात की. तब कहीं जाकर मौके पर पुलिस पहुंची.

Also Read: Gorakhpur News: पोखरी में उतराता मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि, घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपित मौके से फरार हो गए थे. मारपीट में नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके सहयोगी को चोटें आई हैं. जानलेवा हमला करने और एससी एसटी के तहत आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत के आधार पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें