गोरखपुर: गोला थाने (Gorakhpur News) की पुलिस की हिरासत में बुधवार आधी रात को एक युवक की मौत हो गई. पुलिस पूछताछ के लिए युवक को थाने लाई थी. रात को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई. पुलिस युवक को लेकर सीएचसी पहुंची, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. युवक की मौत के बाद उसके परिवारीजनों ने जमकर हंगामा मचाया. रात को गोला थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या की एफआईआर के बाद परिवारीजन शांत हुए.
नाबालिग को छेड़ने का लगा था आरोप
बताया जा रहा है कि गोला थाना क्षेत्र के बाढ़ा में रहने वाले विनय शंकर पांडेय उर्फ दीपक (42) पर एक नाबालिग लड़की को छेड़ने का आरोप लगा था. इसी मामले में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. पूछताछ के लिए जब पुलिस उसे थाने ले जा रही थी. तभी उसकी तबीयत खराब हो गई. थाने पहुंचने के बाद विनय शंकर की स्थिति और बिगड़ गई. जब तक पुलिस इलाज उपलब्ध कराती, विनय की मौत हो गई.
आधी रात को एसओ के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
इसकी जानकारी जब परिवारीजनों को हुई तो उन्होंने गोला चौराहे पर जाम लगा दिया. पुलिस के खिलाफ लोगों ने आधी रात को जमकर नारेबाजी की. रात को लगभग तीन बजे तक हंगामा होता रहा. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन बिना एफआईआर के कोई सुनने को तैयार नहीं था. पुलिस ने गोला थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. तब जाकर लोगों ने जाम खत्म किया.
Also Read: बदायूं केस का दूसरा आरोपी जावेद भी गिरफ्तार