Uttar Pradesh News: लखनऊ के राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हुई है. छात्रा का शव हॉस्टल कमरे के फर्श में पाया गया. जिस छात्रा की मौत हुई है, वह आईपीएस अधिकारी की बेटी है. छात्रा एलएलबी थर्ड ईयर की छात्रा थी.
Uttar Pradesh News: हॉस्टल के कमरे में मिला छात्रा का शव
आईपीएस की बेटी का शव हॉस्टल के एक कमरे में मिला. कमरे के फर्श पर छात्रा का शव पड़ा हुआ पाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एनआईए दिल्ली में आईजी के पद पर हैं मृतक छात्रा के पिता
राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में जिस छात्रा की मौत हुई है, उसके पिता एनआईए दिल्ली में आईजी पद पर तैनात हैं. आईपीएस की बेटी की मौत के बाद छात्रों में हड़कंप है. छात्रा के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
छात्रा की मौत क्यों और कैसे हुई ?
लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत से दहशत का माहौल है. छात्रा की मौत कैसे और क्यों हुई अभी तक पता नहीं चल पाया है. छात्रा के बारे में बताया जा रहा है कि वो रात में अपने कमरे में गई थी. लेकिन जब उसके साथी कमरे में पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था. खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ दिया गया. अंदर छात्रा बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी हुई थी. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.