14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुरः रामनवमी पर बदला रहेगा यातायात, घर से निकलते वक्त रूट डायवर्जन का रखें ध्यान, यहां होगी पार्किंग

कानपुरः रामनवमी पर रामलला मंदिर से निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर रूट का डायवर्जन किया. यातायात विभाग के अनुसार डायवर्जन मध्यम व भारी वाहनों पर होगा. जो कि सुबह 9 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा.

कानपुरः रामनवमी पर रामलला मंदिर से 30 मार्च से निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने रूट का डायवर्जन किया. यातायात विभाग के अनुसार डायवर्जन मध्यम व भारी वाहनों पर होगा. जो कि सुबह 9 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा. अगर आप भी घर से निकल रहे हैं तो इस रूट को देखकर निकले. अन्यथा यातायात में घण्टों फंस सकते हैं.

इस तरह बदला यातायात रूट

  • विजय नगर चौराहे से कोई भी मध्यम व भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए मसवानपुर की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन विजय नगर चौराहा से फजलगंज चौराहा से जरीब चौकी चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे.

  • कोई भी वाहन शारदानगर क्रॉसिंग से छपेड़ा पुलिया चौराहा होते हुए नमक फैक्ट्री चौराहा की तरफ नहीं आ सकेगा. ऐसे वाहन शारदानगर से गुरुदेव चौराहे से अपने-अपने गंतव्य को जा सकेंगे .

  • मसवानपुर चौराहे से कोई भी मध्यम व भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए विजयनगर की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन दलहन क्रॉसिंग की ओर होकर गंतव्य को निकल सकेंगे.

  • सिलेण्डर चौराहा से कोई भी मध्यम व भारी वाहन केडीएमए स्कूल के सामने से होते हुए शनेश्वर मन्दिर तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे.

  • एकता चौराहा से कोई भी वाहन रामलला मन्दिर रोड पर नहीं जायेगा.

  • नीलम मेमोरियल स्कूल तिराहा मसवानपुर से बड़ा शिव मन्दिर रावतपुर, रामलला होते हुए रामलला रोड से एकता स्वीट चौराहा की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा.

  • एकता स्वीट चौराहा से उसी रोड पर रामलला मंदिर होते हुए रावतपुर, मसवानपुर, नीलम मेमोरियल तिराहा तक कोई ट्रैफिक नहीं जायेगा.

यहां पर होगी पार्किंग

  • रामनवमी की शोभायात्रा यात्रा पर नमक फैक्ट्री चौराहा से एकता स्वीट हाउस जाने वाले रोड के दाहिनी ओर (सब्जीमण्डी) 2- द्विवेदी पार्टी लॉन के खाली मैदान में वाहनों को खड़ा करवाया जाएगा.

  • शनेश्वर चौराहा से सिलेण्डर चौराहा की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर किनारों पर वाहन खड़े होंगे.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें