Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के रंजीतपुर गांव में बीती देर रात उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर झोपड़ी में सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, घाटमपुर कोतवाली के रंजीतपुर गांव के बाहर एक बुजुर्ग साधुराम गिरी झोपड़ी बनाकर भाग्यवती व रिश्तेदार सर्वेश के साथ रह रहा था. परिजनों की मानें तो गांव के मुंशीलाल के साथ साधुराम गिरी का पट्टे की जमीन को लेकर कोर्ट में काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते आये दिन दोनों में नोंकझोंक हुआ करती थी.
बताया जा रहा है कि बीती रात साधु राम गिरी झोपड़ी की बजाय कहीं दूसरी जगह पर सोने के लिए चला गया था. झोपड़ी में भाग्यवती व उनके रिश्तेदार का बेटा सर्वेश अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे कि तभी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ अज्ञात बदमाशों ने भाग्यवती का मुंह बिस्तर से दबाते हुए सर्वेश के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. .
Also Read: Kanpur News: कानपुर के बाद उन्नाव में जीका वायरस का मिला मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूत्रों की मानेंं तो आरोपी साधु राम गिरी की हत्या करने के इरादे से आये हुए थे, लेकिन अंधेरे में साधु की जगह सर्वेश की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दे गए.
क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Also Read: सोशल मीडिया पर कानपुर वाले बाबा की चाट वायरल, देखें टेस्ट के साथ पौष्टिकता से भरपूर VIDEO
(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)