Kushinagar : यूपी के कुशीनगर में विवाह का अनोखा मामला सामने आया है. अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित लड़की से लड़के ने अपना धर्म छिपाकर दोस्ती की. उसने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा बताया. उसके बाद लड़की के घर वालों को मना कर शादी के लिए तैयार किया. 25 फरवरी को शादी होना तय हुआ. मगर, बारात वाले दिन उसने अपनी मां की मौत का बहाना बनाकर बारात लाने से इनकार कर दिया. जब लड़की ने बहुत दबाव डाला तो वह कार से अकेले ही दूल्हा बनकर लड़की के दरवाजे पहुंच गया. इसके बाद बाकायदा जयमाल भी हो गया. लेकिन दूल्हे की पोल तब खुली, जब उसके लाए जेवर नकली निकले. शक होने पर लड़की के घर वालों ने दूल्हे को पकड़ लिया और पीटने लगे. इस दौरान उसके सिर पर लगी बिग निकल गई. तब पता चला कि वो गंजा भी है. यह देख वहां मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए. इसके बाद दूल्हे से पूछताछ हुई तो उसने अपना असली नाम तबरेज आलम बताया. फिर लड़की के घरवालों ने पुलिस बुला ली. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी लड़के को पकड़कर थाने ले गई.
एक साल पहले हुई थी लड़की से मुलाकात
दरअसल, अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की के पिता खेती-किसानी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी से करीब एक साल पहले कप्तानगंज मार्केट में एक युवक से मुलाकात हुई थी. युवक ने बताया कि वह गोरखपुर का रहने वाला है और उसका नाम आर्यन प्रसाद है. खुद को यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर बताकर अपनी पोस्टिंग बस्ती जिले में बताई. इसके बाद बेटी से दोस्ती करने के बहाने उसने अपना मोबाइल नंबर दे दिया. एक दिन मैंने बेटी को उससे बात करते हुए पकड़ लिया. जब उससे पूछा, तो उसने पूरी बात बताई. बेटी ने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे को एक साल से जानते हैं. एक-दूसरे से प्यार करते हैं. आरोप है कि आर्यन ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म भी किया. आर्यन के सजातीय होने और सरकारी नौकरी की वजह से युवती के घरवाले विवाह के लिए राजी हो गए. करीब तीन माह पहले युवती के पिता अपने रिश्तेदारों के साथ गोरखपुर में युवक के बताए पते पर पहुंचे. वहां उसके पिता और भाई से मुलाकात के बाद रिश्ता तय हो गया और 25 फरवरी को शादी की तिथि पक्की हुई.
अचानक लड़की को रात में फोन कर कही यह बात
लड़की वालों ने बाकायदा बौद्धिष्ठ रीति-रिवाज से कार्ड छपवाए और सभी रिश्तेदारों को न्योता दे दिया. 25 फरवरी के दिन पूरे घर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया और 400 बारातियों का खाना बनवाया गया. इसके साथ ही बारात आने का इंतजार होने लगा. हाथों में मेहंदी लगाए बैठी युवती ने बताया कि मैं अपने कमरे में तैयार हो रही थी. तभी मेरे पास कॉल आई. आर्यन ने मुझसे कहा कि तुम लोग शादी में दहेज कम दे रहो हो, इस कारण मेरी मां को हार्ट अटैक आ गया है. मैं बारात लेकर नहीं आ पाऊंगा. ये सुनते ही मेरे घर में मायूसी छा गई. मैंने पिता को पूरी बात बताई तो उन्होंने दुख में शामिल होने की बात कही. साथ ही बारात लेकर आने को कहा. लड़की के मुताबिक काफी दबाव डालने के बाद आर्यन रात करीब 10.00 बजे अकेले ही दूल्हा बनकर कार से हमारे दरवाजे पहुंच गया. उसका स्वागत किया गया और द्वारचार की रस्म के बाद जयमाल भी हो गया. उसके बाद सभी लोगों ने खाना खाया. फिर रात होते-होते कई रिश्तेदार चले गए.
नकली जेवर हुआ बवाल तो हुई पहचान
उसके बाद रात करीब 2.00 बजे पैर पूजने की रस्म शुरू हुई. उस समय दूल्हे ने लाए हुए जेवर सामने रखे. बस यहीं से उसकी पोल खुलने लगी. मेरी मां को उसके लाए हुए जेवर नकली लगे. जिस पर मेरे घर वालों ने विरोध किया और उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने लगे. इस पर वो खुद को इंस्पेक्टर बताकर रौब झाड़ने लगा. तब गुस्से में आकर मेरे घर वालों ने उसे थप्पड़ मार दिए, जिससे सेहरे के साथ उसके सिर पर लगी नकली बालों वाली विग निकलकर गिर गई. जिस पर उसके गंजा होने की बात पता चली. इसके बाद उसे पुलिस को सौंपने की धमकी दी गई, तो उसने अपना असली नाम तबरेज आलम बताया और खुद को मुसलमान बताया. अपना पता कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत माथौली बताया है. ये सुनते ही मेरे घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद उसको जमकर पीटा गया और रात को ही पुलिस बुला ली गई. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और तबरेज आलम को पकड़कर थाने ले गई. वहीं लड़की के पिता का कहना है कि हम लोगों ने शादी में बहुत पैसे खर्च कर दिए हैं. खेत बेचकर बेटी के लिए दहेज का सामान लाए थे. 400 बारातियों का खाना बनवाया था जो बर्बाद हो गया. इसके अलावा समाज में भी हमारी बहुत बदनामी हुई. घर की अंतिम शादी थी इसलिए मैं अपने 10 कट्टे जमीन में से 3 कट्टे पांच लाख रुपए में बेच दी थी.
एडिशनल एसपी और भाजपा नेता ने कही यह बात
वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति धर्म छिपाकर शादी करने पहुंचा था. लड़की के पिता की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं भाजपा नेता संजय सिंह मुन्ना को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो वह पीड़ित परिवार के पास पहुंचे. परिजनों से बात कर सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस तरह के मानसिकता वाले लोगों को पर सख्त कार्रवाई हो. आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए.