19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj ka Panchang 26 अक्तूबर 2023:आश्विन शुक्ल पक्ष द्वादशी उपरांत त्रयोदशी आज, हनुमानजी के इस मंत्र का करें जाप

Aaj Ka Panchang 26 October 2023: पंचांग का खास महत्व है. पंचांग के जरिए शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, दिन के अशुभ समय, ग्रहों की स्थिति आदि का पता चलता है. पंचांग से दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी मिलती है. इसके जरिए शुभ कार्य का समय जाना जा सकता है.

Aaj Ka Panchang 26 अक्तूबर गुरुवार 2023: पंचांग (Panchang) का खास महत्व है. पंचांग के जरिए शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, दिन के अशुभ समय, ग्रहों की स्थिति आदि का पता चलता है. पंचांग से दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी मिलती है. इसके जरिए शुभ कार्य का समय जाना जा सकता है, साथ ही किस समय व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए, इसका भी पता चलता है. सनातन परंपरा में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को शुरू करने से पहले शुभ मुहूर्त पर विशेष ध्यान दिया जाता है. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त के दौरान किए गए कार्य से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है. यह परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. वैदिक शास्त्र के अनुसार, शुभ मुहूर्त वह विशेष समय होता है, जब सौरमंडल में ग्रह और नक्षत्र की स्थिति वशिष्ठ कार्य के लिए शुभ होती है. यही कारण है कि बाधा और समस्याओं को दूर रखने के लिए शुभ मुहूर्त का पालन किया जाता है. पंचांग के मुताबिक आज पितृपक्ष की नवमी का श्राद्ध है. इस दौरान लोग अपने पितरों का श्राद्ध करने के लिए काशी, प्रयागराज जैसे तीर्थस्थल पहुंच रहे हैं. इस दौरान गंगा स्नान का विशेष महत्व है. आज 26 अक्तूबर 2023 दिन गुरुवार का पंचांग (Thursday Panchang) क्या कहता है.

आज का पंचांग: 26 अक्तूबर गुरुवार 2023

  • आश्विन शुक्ल पक्ष द्वादशी प्रातः -08:03 उपरांत त्रयोदशी शाम -05:49 उपरांत चतुर्दशी

  • श्री शुभ संवत-2080, शाके-1945,

  • हिजरी सन-1444-45

  • सूर्योदय लखनऊ: 06:15

  • सूर्यास्त लखनऊ: 17:24

  • चन्द्रोदय लखनऊ: 15:57

  • चन्द्रास्त लखनऊ: 03:15

  • शुभ मुहूर्त लखनऊ

  • अभिजीत: 11:27 − 12:12

  • अमृत कालम्: कोई नहीं

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र-पूर्वाभाद्रपद उपरांत उत्तरा भाद्रपद, योग-ध्रुव, करण-वा,

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- तुला, चंद्रमा- मीन, मंगल-तुला, बुध-तुला, गुरु-मेष, शुक्र-सिंह,शनि-कुंभ, राहु-मेष, केतु-तुला

Also Read: Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा पर नहीं मिलेगी अमृत वाली खीर, चंद्रग्रहण ने बिगाड़ा जायका, करें ये उपाय
आज का पंचांग: 26 अक्तूबर 2023: चौघड़िया गुरुवार

चौघड़िया के बारे में सटीक चौघड़िया सूची के साथ जानें और दिन का सबसे शुभ समय निर्धारित करें. यदि आप कुछ नया शुरू कर रहे हैं या यात्रा पर जा रहे हैं तो चौघड़िया से आप आज के शुभ मुहूर्त या सबसे अच्छे समय को पूर्व निर्धारित कर सकते हैं. जैसा कि नाम से पता चलता है, चौघड़िया, जो कि वैदिक हिंदू कैलेंडर है, जिसमें 96 मिनट की ‘चार घड़ी’ शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक घड़ी 24 मिनट के बराबर है.

दिन का चौघड़िया-करने योग्य गतिविधियां

प्रातः 06:14 से 07:38 शुभ (विवाह, धार्मिक, शिक्षा गतिविधियां)

प्रात:07:38 से 09:02 तक रोग (वाद-विवाद, प्रतियोगिता, विवाद निपटारा)

प्रातः 09.02 से 10.25 तक उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

प्रातः 10:25 से 11:49 तक चर (यात्रा, सौंदर्य, नृत्य, सांस्कृतिक गतिविधियां)

दोपहर: 11:49 से 13:12 तक लाभ (नया व्यवसाय, शिक्षा प्रारंभ करें)

दोपहरः 13:12 से 14:36 तक अमृत (सभी प्रकार के कार्य-विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद संबंधित)

शामः 14:36 से 16:00 तक काल (मशीन, निर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियां)

शामः 16:00 से 17:23 तक शुभ (विवाह, धार्मिक, शिक्षा गतिविधियां)

उपाय

  • उपायः तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलाएं

  • आराधनाः ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का एक माला जाप करें.

  • खरीदारी करने का समय:

  • शाम: 03:00 से 04:30 तक

  • अशुभ मुहूर्त

  • गुलिक काल: 09:02−10:26

  • यमगण्ड: 06:15−07:39

  • दूर मुहूर्तम्:

  • 03:41−03:43

  • 03:52 − 03:54

  • राहुकाल: दोपहर 13:13 से 14:37 बजे तक

  • दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें