21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 22 अक्तूबर 2023: मेष, कन्या, कुंभ, मीन राशि वाले संभलकर करें काम, आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 22 October 2023: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए ज्योतिष के अनुसार, क‍िन बातों का रखना है ध्यान, जानें अपना शुभ अंक और शुभ रंग. नौकरी, कारोबार में तरक्की और जीवन में सुख-शांति के लिए क्या करना है उपाय. आइए जानतें हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 22 अक्तूबर 2023: मेष, कन्या, कुंभ, मीन राशि वालें संभलकर करें काम, आज का राशिफल

आज का पंचांग: 22 अक्तूबर रविवार 2023

आश्विन शुक्ल पक्ष अष्टमी शाम-05 :25 उपरांत नवमी

श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945, हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय:06:13

सूर्यास्त: 17:28

चन्द्रोदय: 13:17

चन्द्रास्त: 23:55

शुभ मुहूर्त

अभिजीत:

11:28 − 12:13

अमृत कालम्:

12:28 − 13:59

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा उपरांत श्रवण, योग -धृति, करण-भ,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- तुला, चंद्रमा- मकर, मंगल-तुला, बुध- तुला, गुरु-मेष, शुक्र-सिंह, शनि-कुंभ, राहु-मेष, केतु-तुला

आज का पंचांग: 22 अक्तूबर 2023: चौघड़िया रविवार

प्रात: 06:12 बजे से 7:36 तक उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

प्रात: 07:36 बजे से 09:01 तक चर (यात्रा, सौंदर्य, नृत्य, सांस्कृतिक गतिविधियां)

प्रात: 09:01 बजे से 10:25 बजे तक लाभ (नया व्यवसाय, शिक्षा प्रारंभ करें)

प्रात: 10:25 बजे से 11:49 बजे तक अमृत (सभी प्रकार के कार्य, विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद संबंधित)

दोपहर 11:49 बजे से 13:14 बजे तक काल (मशीन, निर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियां)

दोप. 13:14 बजे से 14:38 बजे तक शुभ (विवाह, धार्मिक, शिक्षा गतिविधियां)

दोपहर 14:38 बजे से 16:02 बजे तक रोग (वाद-विवाद, प्रतियोगिता, विवाद निपटारा)

शाम 16:02 बजे से 17:27 बजे तक उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

उपायः प्रात: उठकर 108 बार ऊं नमः शिवाय का जप करें.

आराधनाः ऊं आदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात्॥

खरीदारी के लिए शुभ समयः

प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक

राहु काल: सांय 16:03 से 17:28 बजे तक

दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम

  • मेष:- घर पर आया हुआ संकट दूर होगा. भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी. मन थोड़ा अशांत रहेगा, किसी भी कार्य को करने से पहले अपने गुरु से विचार विमर्श कर ले. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करके अपने शीर्ष पर तिलक जरूर लगाएं.

    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- पीला

  • वृष:- कार्य के क्षेत्र में तेजी आएगी. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. सभी बाधाओं से मुक्ति मिलेगी. आपने के प्रति स्नेह बढ़ेगा. समय के अनुकुल वातावरण होगा. एक सच्चे जीवन साथी की प्राप्ति होगी.

    शुभ अंक-2 शुभ रंग- ब्लू

  • मिथुन:- आज आपका स्वास्थ्य अच्छी रहेगा.अपने काम सोच-समझकर और शांति से निपटाने में कामयाबी मिलेगी. सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से मुलाकात होगी. कार्य के क्षेत्र में आपका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ेगा.

    शुभ अंक- 7 शुभ रंग- नीला

  • कर्क:- आज आपको समाजसेवा करने में मन लगेगा. आपके विचार शैली में भी नयापन आएगा. जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए गए मेहनत में सफलता मिलेगी. यात्रा करते समय अपने एवं अपने सामानों की देखभाल अच्छे से करें.

    शुभ अंक- 1 शुभ रंग- पीला

  • सिंह:- आज आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी. किसी भी प्रकार की दुविधाओं से छुटकारा मिलेगा. अपनों के प्रति विश्वास बढ़ेगा. बोली में मधुरता आयेगी, मानसिक एवं शारीरिक सुख की अनुभूति होंगी.

    शुभ अंक- 1 शुभ रंग- पीला

  • कन्या:- अपने आप पर भरोसा रखें, किसी के बहकावे में आने से बचें. अपने गलतियों से सीख लेकर अपने कार्यशैली को आगे बढ़ाने का प्रयास करें. अपने परिवार में आपके प्रति वर्षों से चले आ रहे गलतफहमियां दूर होगी.

    शुभ अंक- 7 शुभ रंग- नीला

  • वृश्चिक :- शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान की भी प्राप्ति होगी. सभी मांगलिक कार्य पूर्ण होंगे, कहीं बाहर घूमने जाने का अवसर प्राप्त होगा. अपनों के प्रति लगाव होगा. पारिवारिक सुख, समृद्धि में वृद्धि होगी. रोजगार के क्षेत्र में अवसर प्राप्त होगा.

    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- पीला

  • धनु:- आज आपका सभी बाधित कार्य संपन्न होगा. मन में ठाना गया कार्य पूर्ण होगा. सच्चे साथियों से सहयोग मिलेगा. मन शांत रहेगा, क्रीड़ा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा.

    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- पीला

  • मकर:- आज आपकी भौगोलिक दशा सही रहेगी. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. शारीरिक कष्ट से निजात मिलेगी. स्वादिष्ट भोजन करने का अवसर मिलेगा. आपसी भाईचारा बढ़ेगा, धन की प्राप्ति होगी.

    शुभ अंक- 2 शुभ रंग- ब्लू

  • कुंभ:- जीवन के सभी क्षेत्रों में उन्नति मिलेगी. आपने क्रोध पर नियंत्रण रख सकेंगे. कार्य के क्षेत्र में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. मानसिक एवं शारीरिक सभी रूपों से स्वस्थ रहेंगे.

    शुभ अंक- 7 शुभ रंग- नीला

  • मीन:- आज आप किसी भी भयानक परिस्थित से आपने आपको निकाल लेंगे. बुरी लतों से अपने आप को बचाएं, किसी भी नए जगहों पर जाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें.

    शुभ अंक- 1 शुभ रंग- पीला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें