AAP Candidate Fourth List For UP Election 2022: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार देर शाम यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी. राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से जारी 40 उम्मीदवारों की लिस्ट साझा की. उन्होंने बताया कि ‘आप’ ने शिक्षित, योग्य उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इन उम्मीदवारों में 13 प्रत्याशी ग्रेजुएट, 8 पोस्ट ग्रेजुएट, पांच एलएलबी, दो एमबीए, एक पीएचडी, एक डॉक्टर और 10 इंटर पास हैं.
संजय सिंह ने सभी प्रत्याशियों से आम आदमी पार्टी की केजरीवाल गारंटी को अपनी विधानसभा क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचाने और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की अपील की है. प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व और वर्तमान की सरकार के कार्यों से जनता नाराज है. इसलिए लोगों से आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल और वहां पांच सालों में पेश किये गए विकास के मॉडल की जानकारी दें. साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार बनने के बाद जनता को मिलने वाले फायदे की भी जानकारी दें.
Also Read: यूपी चुनाव से पहले प्रदेश को नफरत की आग में झोंकना चाहती है बीजेपी- AAP सांसद संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भी पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में शामिल प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पढ़े-लिखे और पिछड़ों को प्रत्याशियों के रूप में सूची में वरीयता दी है. उन्होंने सभी प्रत्याशियों से पूरी ताकत से पार्टी को जीत दिलाने की अपील की है.
Also Read: ‘सीता मैया दुखी हैं भाजपा के काम से, सारा पैसा खा गये मेरे पति के नाम से’ संजय सिह का बीजेपी पर हमला
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई चौथी लिस्ट में कासगंज की पटियाली सीट से यूसुफ पठान को जगह दी गई है. जबकि कानपुर नगर से सुनील बाबू, मैनपुरी की किसनी सीट से पप्पू कटेरिया, कासगंज से मनपाल सिंह कश्यप, अमरोहा से हेमेन्द्र सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है. औरैया की बिधूना विधानसभा से जितेन्द्र सिंह सेंगर, आजमगढ़ की लालगंज सीट से आरक्षित वर्ग के डॉ. हरिराम, आजमगढ़ के सागरी से मुकेश राय, बहराइच से लक्ष्मी नारायण सोनकर, बरेली के मीरगंज से योगेश कुमार कालिया चुनाव लड़ेंगे.
बिजनौर के चांदपुर से मनोज कुमार, एटा के अलीगंज से राहुल पाठक, इटावा के जसवंत नगर से ज्ञानेश कुमार, फरुखाबाद के भोजपुर से राहुल यादव, फर्रुखाबाद सीट से नीरज कुमार, हाथरस से किशन सिंह परेवा, झांसी की गरौथा सीट से पुष्पेंन्द्र सिंह लोधा, रामपुर के बिलासपुर से निर्मल सिंह बाजवा, भदोई से कालाधर दूबे, उन्नाव से युवराज सिंह चंदेल, सिद्धार्थनगर से प्रदीप पाण्डेय, शाहजहांपुर के तिलहर से बिशम्भर दयाल शर्मा, शाहजहांपुर के कटरा से कुंवर सुखविंद सिंह चौहान, संभल की असमोली सीट से प्रदीप सिंह को टिकट दिया गया है.
Posted By: Achyut Kumar