UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. कई ऐसी पार्टियां हैं, जो यूपी चुनाव में पहली बार अपना दमखम दिखाएंगी. इनमें से एक पार्टी है- आम आदमी पार्टी. पहले माना जा रहा था कि ‘आप’ गठबंधन कर चुनाव में उतरेगी, लेकिन अब जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव में उतरेगी.
माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के साथ आम आदमी पार्टी की सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बनी. लिहाजा ‘आप’ ने यूपी के सियासी रण में अकेले उतरने का मन बना लिया है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 24 नवंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकत की थी. इसके बाद से यह कयास लगाया जाने लगा था कि सपा और ‘आप’ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. लेकिन हालिया घटनाक्रम से यह बात स्पष्ट हो गई है कि आम आदमी पार्टी अकेले यूपी में चुनाव लड़ेगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी की मानें तो ‘आप’ यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. एक सप्ताह के भीतर 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी. जबकि दिसंबर के अंत तक 350 से 400 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. पार्टी की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वे चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. ‘आप’ ने स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है.
Posted By: Achyut Kumar