12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 वर्षीय प्रशिक्षु पायलट कोणार्क उड़ा रहा था विमान, खराब मौसम के कारण हुआ दुर्घटनाग्रस्त, मौत

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सरायमीर थानाक्षेत्र के कुशहां फरिउद्दीनपुर गांव के समीप सोमवार को खराब मौसम के कारण चार सीट वाला एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गयी.

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सरायमीर थानाक्षेत्र के कुशहां फरिउद्दीनपुर गांव के समीप सोमवार को खराब मौसम के कारण चार सीट वाला एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गयी.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस छोटे विमान को प्रशिक्षु पायलट द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था, जो आज पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आजमगढ़ के जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विमान ने प्रशिक्षण संस्थान से उड़ान भरी थी, विमान में में सिर्फ एक प्रशिक्षु पायलट सवार था.

जिलाधिकारी ने इन खबरों का खंडन किया कि उसमें एक और पायलट सवार था. सूत्रों ने बताया कि यह विमान केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, अमेठी से संबद्ध था. आजमगढ़ पुलिस के अनुसार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और राहत बचाव का काम जारी है.

बताया जाता है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की तेज आवाज हुई थी. तेज आवाज सुन कर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सरायमीर थाने और आसपास की पुलिस भी सूचना मिलने पर घटस्थल पर पहुंच गयी और जांच में जुट गयी.

हादसे के संबंध में बताया जाता है कि यह विमान रायबरेली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से सुबह नौ बजे उड़ा था. करीब 11 बजे तक वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की रडार पर था. इसके बाद संपर्क टूट गया था.

विमान हादसे में मारे गये प्रशिक्षु पायलट की पहचान 25 वर्षीय कोणार्क शरण के रूप में की गयी है. पायलट की जेब से स्टूडेंट पायलट का लाइसेंस भी मिला है. इस पहचान पत्र पर प्रशिक्षु पायलट का क्रमांक आइजीआरयूए-1082 लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें