Lucknow news: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को आजमगढ़ के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार स्वयं बुरे नंबरों से फ़ेल से हो गयी है, वो अच्छे नंबरों से पास होनेवालों का सम्मान क्या करेगी.
आज़मगढ़ के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करके, उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना बहुत अच्छा लगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 28, 2021
प्रतिभा का सम्मान देश का भविष्य बनाता है।
जो भाजपा सरकार स्वयं बुरे नंबरों से फ़ेल से हो गयी है, वो अच्छे नंबरों से पास होनेवालों का सम्मान क्या करेगी। #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/oCTDsgA7yh
पूर्व सीएम ने खुद ट्वीट कर भी इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा- आजमगढ़ के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करके, उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना बहुत अच्छा लगा. प्रतिभा का सम्मान देश का भविष्य बनाता है. जो भाजपा सरकार स्वयं बुरे नंबरों से फ़ेल से हो गयी है, वो अच्छे नंबरों से पास होनेवालों का सम्मान क्या करेगी.
सपा सुप्रीमो ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आजमगढ़ समाजवादी लोगों का गढ़ है. उन्होंने कहा कि, इस विधानसभा चुनाव में ऐसा कुछ होगा कि, जिसकी बीजेपी ने कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी का सफाया तय है, क्योंकि इन्होंने लोगों को रोजगार का सफाया किया है.
Also Read: सपा-प्रसपा के गठबंधन पर संशय बरकरार, शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को लेकर कही ये बड़ी बातइधर, समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है. बता दें कि सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर अखिलेश यादव और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आगामी चुनाव में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नारे खेला होवे की तर्ज पर यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ‘खदेड़ा होवे’ नारा दिया है. बता दें कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जी जान से जुट गए हैं.