Lucknow : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में लेना चाहते हैं एडमिशन, मगर अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी करें. क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा जारी एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम मंगलवार 16 मई है. विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2023-24 में एलएलबी समेत पीजी के अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई है.
प्रवेश परीक्षा जून के पहले सप्ताह से प्रस्तावित है. तीन सौ अंकों की दो घंटे की परीक्षा होगी. परीक्षा में तीन खंड से सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक खंड में पचास-पचास प्रश्न होंगे. प्रथम खंड में भाषा, द्वितीय खंड में जनरल अवेरनेस एंड करंट और तृतीय खंड में लीगल एप्टीट्यूड से जुड़े प्रश्न होंगे.
आपको बता दें कि तीन वर्षीय एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में हिंदी व अंग्रेजी विषय के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे. दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन के 50 और तीसरे भाग में तर्क एवं मानसिकता क्षमता के 25 जबकि विधिक अधिक्षमता के 25 सवाल होंगे. सभी प्रश्न दो-दो अंक और बहुविकल्पी होंगे.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब तक 37 हजार पंजीकरण हुए हैं. इसमें 19 हजार अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट कर दिए हैं. एलएलबी में दाखिले के लिए सर्वाधिक एक सीट के लिए चार से अधिक अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, सीएमपी कॉलेज और एडीसी कॉलेज में 375-375 सीटों के के लिए प्रवेश होंगे. यानी कुल 1125 सीटों के लिए अब तक पांच हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. एमएड में 62 सीटों के सापेक्ष 762 ने ऑनलाइन आवेदन किया है.
अब तक सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आए आवेदनों में से 6665 ने ऑफलाइन व 8986 ने ऑनलाइन मोड में परीक्षा का विकल्प चयन किया है. पीजीएटी की कुल 9467 सीटों के लिए अब तक 12 हजार अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से फार्म सबमिट कर दिया है. वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के पीजी पाठ्यक्रमों के 272 आवेदन आए हैं. वहीं, आईपीएस के स्नातक पाठ्यक्रमों में अबकी सीयूईटी के तहत प्रवेश होगा.