11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी की जनता से अपील, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री न चुनें

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गुरुवार को लखनऊ में बीजेपी सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी बड़ी समस्या है.

लखनऊ: एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) गुरुवार को लखनऊ में थे. वो पल्लवी पटेल के गठबंधन पीडीएम के सदस्य हैं और पीडीएम के प्रत्याशी के प्रचार के लिए लखनऊ आए थे. ओवैसी ने मीडिया से बातचीत के केंद्र की अग्निवीर योजना की आलोचना की. साथ ही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाया.

पल्लवी पटेल की पार्टी के समर्थन में आए ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इंडिया गठबंधन के यूपी में 80 सीट जीतने और बीजेपी के देश में 400 पार के दावे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि दावे हर राजनीतिक पार्टी करती है. हमारी कोशिश है उत्तर प्रदेश में हम पीडीएम का हिस्सा हैं और बहन पल्लवी पटेल के प्रत्याशियों को जिताने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत की जनता से हमारी अपील है कि तीसरी बार वो नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री न बनाएं. गरीबी बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है. बेरोजगार को नियंत्रित नहीं कर पाए, महंगाई बढ़ती जा रही है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अग्निवीर योजना आर्मी में लाए. उसी तरह वे इसे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में भी लागू करेंगे. चाहे वो बीएसएफ, आरपीएफ, सीआरपीएफ, सीआईएएसएफ हो. यदि वो ऐसा करेंगे तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा.

चार पार्टियों ने मिलकर बनाया है नया गठबंधन PDM
गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी सहित चार पार्टियों के पिछड़ा दलित मुस्लिम (PDM) गठबंधन बनाया है. ये गठबंधन यूपी में सात सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. पीडीएम ने फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल, फतेहपुर से राम किशन पाल, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, चंदौली से जवाहर बिंद, भदोही से प्रेमचंद बिंद, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, बरेली सुभाष पटेल को टिकट दिया है.

PDA के जवाब में PDM बनाया
अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल का राज्यसभा चुनाव में मतभेद हो गया था. इसके बाद से पल्लवी पटेल लगातार बयानबाजी कर रही थीं. उन्होंने अखिलेश यादव से बिना सामंजस्य स्थापित किए तीन सीटों से प्रत्याशी घोषित किए थे. इसके बाद अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी से गठबंधन खत्म होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से दोनों नेताओं के बीच मतभेद और बढ़ गया था. हालांकि पल्लवी पटेल ने जिन तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे, उन्होंने वो लिस्ट निरस्त कर दी थी. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर उन्होंने पिछड़ा दलित मुस्लिम (PDM) न्याय मोर्चा गठबंधन बना लिया था. जिसमें दो और पार्टियां शामिल हो गई हैं. इसी गठबंधन के तहत पल्लवी पटेल ने यूपी की सात लोकसभा सीटों से प्रत्याशी की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें