अयोध्या: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में उपहार पहुंचने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को 500 किलो का नगाड़ा अयोध्या पहुंचा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने नगाड़ा अयोध्या पहुंचने पर कहा कि यह भारत की एक कला है. हमारी कोशिश है कि यह जिंदा रहे और इसे प्रोत्साहन मिले. अब हम देखेंगे कि इसे प्रांगण में कहां स्थापित किया जाए.
गौरतलब है कि यह नगाड़ा गुजरात के अहमदाबाद से अयोध्या लाया गया है. विशेष रथ से अयोध्या लाए गए नगाड़े को गुजरात विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने पत्र लिखकर स्वीकारने का अनुरोध किया है. इस नगाड़े को चिराग पटेल लेकर आए हैं. इस पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई गई है. ढांचे में लोहे और तांबे की प्लेट का भी इस्तेमाल किया गया है. इस नगाड़े को डबगर समाज के लोगों ने बनाया है. इस नगाड़े को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने स्वीकार किया है. साथ ही इसे उचित स्थान पर रखने के लिए भी कहा है.
Also Read: Ayodhya: राम मंदिर में लगेगा 44 फीट ऊंचा ध्वजदंड, 21 कुंतल का घंटा भी पहुंचा अयोध्या, जानें और क्या-क्या मिला!
इससे पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर में स्थापित होने वाला 2100 किलोग्राम का अष्टधातु से बना घंटा भी ट्रस्ट को सौंपा गया था. दावा किया जा रहा है कि इस घंटे की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी. इस घंटे के साथ पांच अन्य छोटे घंटे भी अयोध्या ले जाए गए हैं.