24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya: यूपी के 6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, एक बार में पांच श्रद्धालु जा सकेंगे

अयोध्या राम मंदिर के दर्शन हेलीकॉप्टर से भी हो सकेंगे. ये सेवा लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा और मथुरा से मिलेगी. साढ़े तीन हजार रुपये में अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन मिलेंगे.

अयोध्या: योगी सरकार राम भक्तों और पयर्टकों को हेलिकॉप्टर से अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी. सरकार प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से करेंगे. सरकार ने प्रदेश के छह जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता आपरेटर का चयन किया है. जो ऑपरेशनल मॉडल पर हेली सर्विसेस की सेवाएं देंगे.

राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी. प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा. अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है. इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी.

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को हेलिकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे. रामभक्त सरयू तट स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपेड से उड़ान भर सकेंगे. श्रद्धालुओं को राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर करायी जाएगी. इस हवाई सफर का अधिकतम समय 15 मिनट होगा. प्रति श्रद्धालु किराया 3,539 रुपये तय किया गया है.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में शीतलहर जारी, कई जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, लखनऊ में 18 जनवरी तक स्कूल बंद

हेली सुविधा में 5 श्रद्धालु एक साथ जा सकेंगे. भार सीमा 400 किग्रा है. एक श्रद्धालु अधिकतम 5 किग्रा सामान के साथ सफर कर सकेगा. श्रद्धालु गोरखपुर से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे. यह दूरी 126 किमी होगी. जिसे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 11,327 रुपये तय किया गया है.

वाराणसी के नमो घाट से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में राजधानी लखनऊ सहित छह धार्मिक स्थलों से हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है. आने वाले समय में मांग के अनुरूप सेवा का विस्तार किया जाएगा. श्रद्धालु वाराणसी के नमो घाट से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे. यह दूरी 160 किमी की होगी. जिसे 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है.

लखनऊ के रमाबाई से हेलीकॉप्टर सेवा

लखनऊ के रमाबाई से हेलीकॉप्टर की सेवा की सुविधा मिलेगी. यह दूरी 132 किमी की होगी. जिसे 45 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है. प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपैड से हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी. यह दूरी 157 किमी है. जिसे 50 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है. मथुरा के बरसाना स्थित गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हैलीपेड और आगरा में आगरा एक्सप्रेस वे के पास बने हैलीपेड से सुविधा मिलेगी. यह दूरी क्रमश: 456 किमी और 440 किमी. की होगी. जिसे 135 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 35,399 रुपये तय किया गया है.

Also Read: UP Police Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन संशोधन की डेट बढ़ी, अब 20 जनवरी तक कर सकेंगे सुधार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें